PM Awas Yojana: 15000 रुपये मंथली इनकम के साथ बाइक रखने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास का लाभ, पढ़ें डिटेल
15000 रुपये मासिक आय वाले और बाइक रखने वाले परिवार भी PM Awas Yojana का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

बाइक वालों को भी मिलेगा लाभ
-
नई गाइडलाइन के अनुसार, परिवार का मुखिया प्रतिमाह 15 हजार रुपये कमाता है और उसके पास बाइक है, तब भी उस व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। -
सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है, जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।
पसंद के मकान का विकल्प
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि घर के मुखिया प्रति महीने 15 हजार रुपये कमाते हों, साथ ही उनके पास एक बाइक भी हो, तब भी उन्हें आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है, जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। - मृत्युंजय कुमार, बीडीओ पकड़ीदयाल
ये भी पढे़ं- PM Awas Yojana: अब घर बैठे मिलेगा पीएम आवास का लाभ, ऑनलाइन दर्ज करें अपना नाम; इस ऐप को डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana की शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव, अगर माता-पिता ले चुके हैं आवास का लाभ तो अब बेटे नहीं होंगे पात्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।