Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: 15000 रुपये मंथली इनकम के साथ बाइक रखने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास का लाभ, पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:08 PM (IST)

    15000 रुपये मासिक आय वाले और बाइक रखने वाले परिवार भी PM Awas Yojana का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

    Hero Image
    15000 रुपये मंथली इनकम के साथ बाइक रखने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास का लाभ

    संवाद सहयोगी, पकड़ीदयाल (ईस्ट चंपारण)। पकड़ीदयाल अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में कच्चे मकान वाले गरीब परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ देने के उद्देश्य से सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वे 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। सर्वे के बाद लाभार्थियों की सूची तैयार कर नए वित्तीय वर्ष से चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास सहायकों द्वारा पंचायतों में संबंधित वार्ड सदस्य के सहयोग से वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर इसका सर्वे किया जा रहा है। इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि सभी योग्य लाभुकों का नाम सूची (PM Awas Yojana List) में शामिल किया जाए।

    आवास सहायक घर-घर जाकर यह देख रहे हैं कि किनके पास पक्का मकान नहीं है या बेघर हैं।   इसके बाद आवास प्लस ऐप (Awas Plus App) के माध्यम से इसकी सूची तैयार की जाएगी। 

    बाइक वालों को भी मिलेगा लाभ

    ग्रामीण विकास विभाग ने पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए पहले की गाइडलाइन में इस बार बदलाव किया है। इसके आधार पर सर्वे का काम किया जा रहा है।

    • नई गाइडलाइन के अनुसार, परिवार का मुखिया प्रतिमाह 15 हजार रुपये कमाता है और उसके पास बाइक है, तब भी उस व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकेगा।
    • सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है, जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

    बता दें कि पहले बाइक होने पर पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाता था। इसके अलावा प्रतिमाह 10 हजार रुपये से अधिक कमाने वालों को भी इसका लाभ नहीं दिया जाता था।

    पसंद के मकान का विकल्प

    नई गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी परिवार को अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वे अपनी पसंद का मकान बनवाना चाह रहे हैं, तो इसका विकल्प भी दिया गया है।

    जिनके पास आवास प्लस राशन कार्ड व जॉब कार्ड है और उनके नाम से 50 हजार या उससे अधिक का केसीसी है या तीन पहिया वाहन भी है तो उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। परिवार का कोई सदस्य आयकर या व्यावसायिक कर का भुगतान करता है तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।

    प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि घर के मुखिया प्रति महीने 15 हजार रुपये कमाते हों, साथ ही उनके पास एक बाइक भी हो, तब भी उन्हें आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है, जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। - मृत्युंजय कुमार, बीडीओ पकड़ीदयाल

    ये भी पढे़ं- PM Awas Yojana: अब घर बैठे मिलेगा पीएम आवास का लाभ, ऑनलाइन दर्ज करें अपना नाम; इस ऐप को डाउनलोड करें

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana की शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव, अगर माता-पिता ले चुके हैं आवास का लाभ तो अब बेटे नहीं होंगे पात्र