Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: मोतिहारी में इस जगह बनेगी सड़क, मुख्यमंत्री ने भी दी हरी झंडी; 42 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    मोतिहारी-ढाका पथ पर स्थित चिरैया से घोड़ासहन तक का मार्ग जर्जर होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब जल्द ही चिरैया से घोड़ासहन की सफर आसान हो जाएगा। प्रगति यात्रा में सीएम द्वारा इसके कायाकल्प का एलान किया गया था। अब इसके लिए राशि भी मंजूर हो गई है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    By Satyendra Kumar Jha Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    चिरैया व घोड़ासहन से जोड़ने वाली सड़क के कायाकल्प के लिए राशि आवंटित

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिला मुख्यालय को चिरैया व घोड़ासहन से जोड़ने वाली सड़क के कायाकल्प की योजना तैयार हो गई है। जर्जर सड़क को बनाने के लिए सरकारी स्तर पर राशि भी आवंटित हो गई है। निविदा का प्रकाशन भी कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41.74 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

    चिरैया व घोड़ासहन से जोड़ने वाली सड़क का कायकल्प 41.74 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

    लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

    इस सड़क के निर्माण होने से दो प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही उनका जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ाव हो जाएगा।

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। अब इसके लिए राशि आवंटित कर निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है।

    सड़क निर्माण के लिए राशि आवंटित

    कैबिनेट की बैठक में इस योजना को स्वीकृत करते हुए राशि का आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्माण को ले निविदा भी निकाली जा चुकी है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

    बढ़ेगी व्यापारिक गतिविधि, आवागमन होगा सुलभ

    मोतिहारी-ढाका पथ पर स्थित चिरैया से यह सड़क घोड़ासहन को सीधे जोड़ती है। दो प्रखंडों के बीच दर्जनों पंचायत आती हैं।

    सड़क की बदहाल स्थिति होने के कारण घोड़ासहन से आने वाले लोग ढाका होकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। इससे उनको अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।

    सब्जी उत्पादकों को होगा फायदा

    इस सड़क के निर्माण होने से दोनों प्रखंडों के लोगों के आवागमन की राह आसान होगी। वहीं व्यापारिक गतिविधि भी बढ़ेगी। यह क्षेत्र मुख्य रूप से सब्जी उत्पादक क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। इससे सब्जी उत्पादकों को काफी फायदा मिलेगा।

    सड़क निर्माण होने से सब्जी उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद को शहर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और उन्हें इसका उचित मूल्य भी मिल सकेगा।

    सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद उनकी मांग पूरी हो रही है।

    चिरैया से घोड़सहन के लिए बनने वाली सड़क के लिए राशि आवंटित की जा चुकी है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

    ये भी पढ़ें

    Patna New Four Lane: पटना वालों के लिए खुशखबरी, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन; जाम से मिलेगी मुक्ति

    Patna Four Lane: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, फोरलेन को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट