Motihari News: राइस मिल में बारातियों की गाड़ी पहुंचते ही हंगामा, शुरू हुई घेराबंदी, सच्चाई जान उड़े होश
रामगढ़वा के एक चावल मिल में शुक्रवार को हड़कंप मच गया जब अविनाश संग नेहा लिखी बारातियों की गाड़ी मिल पहुंची। राइस मिल के लोग जब तक समझ पाते कि गाड़ी में ED और IT के अफसर हैं तब तक जांच शुरू हो गई। एक साथ रक्सौल मोतिहारी पटना और दिल्ली स्थित कार्यालयों में जांच चल रही है। 150 आयकर अधिकारी 70 एसएसबी जवानों की टीम कार्रवाई में लगी है।
जागरण टीम, मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा से सटे रामगढ़वा के आमोदेई स्थित एक चावल मिल के रक्सौल, मोतिहारी, पटना और दिल्ली स्थित कार्यालयों में शुक्रवार को एक साथ आयकर टीम ने जांच व सर्वे का काम शुरू किया।
आयकर की टीम रक्सौल स्थित चावल मिल के कार्यालय में बाराती बनकर दाखिल हुई। सभी गाड़ियों पर अविनाश संग नेहा की शादी का स्टीकर चस्पा था। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब-तक टीम ने पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया और अपनी जांच व सर्वे शुरू कर दिया।
राइस मिल के पूरे परिसर को अर्द्धसैनिक बल (एसएसबी) के जवानों ने चारों तरफ से घेर रखा है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम रिपुराज ग्रुप पर नजर रख रही थी। इस दौरान जांच में यह बात सामने आई कि 2012 में स्थापित कंपनी एक नान बासमति चावल के उत्पादन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गई।
सालाना टर्न ओवर जानने के बाद कार्रवाई
साल 2018 में इस ग्रुप ने अपने राइस मिल का विस्तार करते हुए दूसरी यूनिट लगाई। इसके बाद 2023 में तीसरी यूनिट लगी। इसी के साथ कई अन्य कंपनियों का भी सृजन किया गया। कंपनी के सालाना टर्न ओवर को जानने के बाद आयकर के जांच निदेशालय के अधिकारियों ने पूरी जांच की। इसी दौरान आयकर के रडार पर यह संस्था आई।
दूसरे देशों में भेजा जाता था चावल
आयकर विभाग को उनके निवेश के बारे में पता चला। साथ ही पता चला कि कंपनी का चावल नेपाल, बांग्लादेश व सउदी अरब समेत अन्य देशों में भेजा जाता है।
इस पूरी प्रक्रिया को जानने के बाद जब कंपनी की ओर से दिए जाने वाले आयकर व कंपनी के निवेश में अंतर पाया गया तब आयकर की टीम ने एक साथ संस्था के करीब 15 दफ्तरों में एक साथ जांच शुरू की।
जांच दल में बिहार व झारखंड के करीब 150 अधिकारी व सशस्त्र सीमा बल के 70 जवान शामिल हैं। जांच के दौरान क्या मिला इसकी जानकारी किसी भी स्तर पर साझा नहीं की गई है।
टीम में साइबर एक्सपर्ट व अन्य तकनीकी जानकार शामिल हैं, जो संस्थान के ई-मेल, पदधारकों के सेलफोन की भी जांच कर रहे हैं। बताते हैं सभी दफ्तरों में आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही थी। जांच की प्रक्रिया को लेकर पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। एसएसबी जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के इस गांव ने बढ़ाया प्रदेश का मान, 11 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में मिलेगा सम्मान
Madhepura News: बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ मारपीट करने वाले ADM दोषी करार, मिली ये सजा
-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।