Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मोतिहारी में इस नेता ने छोड़ा लालू का साथ, BJP की सदस्यता ली

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 05:03 PM (IST)

    मोतिहारी में राष्ट्रीय जनता दल को झटका लगा है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवलाल सहनी ने लालू की लालटेन छोड़ बीजेपी का कमल थाम लिया है। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए। सांसद राधा मोहन सिंह ने उनको सदस्यता दिलाई। राधा मोहन सिंह ने कहा कि अति पिछड़े को मजबूत बनाना है तो मोदी को मजबूत बनाना है।

    Hero Image
    मोतिहारी में इस नेता ने छोड़ा लालू का साथ, BJP की सदस्यता ली

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवलाल सहनी (अधिवक्ता) ने संसदीय कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में राजद के अन्य पदाधिकारियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    सदस्यता ग्रहण कराने के बाद सांसद राधा मोहन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़े को मजबूत बनाना है तो मोदी को मजबूत बनाना है।

    भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने के बाद सांसद द्वारा सम्मानित होते शिवलाल सहनी। फोटो- जागरण

    उन्होंने कहा कि संविधान (123वें संशोधन) विधेयक को लागू करके राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) का गठन कर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया।

    'ओबीसी समाज से आने वाले नरेन्द्र मोदी ने...'

    उन्होंने आगे कहा कि अति पिछड़ा समाज से आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए आरक्षण एवं सशक्तिकरण की वकालत करने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमित सहनी (प्रवक्ता) राजद, देवकी गुप्ता, विनय सहनी मेहसी, बुनिलाल सहनी कोटवा, बबलू अंसारी केसरिया, डा. मदन प्रसाद तुरकौलिया, सूरज पासवान मेहसी, सुदामा सहनी सहित बड़ी संख्या राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह की सीट को लेकर सस्पेंस खत्म, आरा नहीं अब यहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

    ये भी पढ़ें- 2019 के महासमर में 29 महारथियों ने आधे से अधिक वोटों से जीता था रण, महागठबंधन को बड़ी मुश्किल से मिली थी एक जीत