Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 के महासमर में 29 महारथियों ने आधे से अधिक वोटों से जीता था रण, महागठबंधन को बड़ी मुश्किल से मिली थी एक जीत

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:39 PM (IST)

    बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 29 सीटें ऐसी हैं जहां पिछले चुनाव में एकतरफा मतदान देखने को मिला था। इन 29 सीटों पर विजयी प्रत्याशी को अकेले आधे से अधिक यानी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे। बाकी सभी प्रत्याशियों का कुल वोट प्रतिशत मिलाकर भी विजयी प्रत्याशी से कम था। इनमें भाजपा के सर्वाधिक 14 जदयू के 10 और लोजपा के पांच सांसद शामिल हैं।

    Hero Image
    2019 के महासमर में 29 महारथियों ने आधे से अधिक वोटों से जीता था रण। (सांकेतिक फोटो)

    कुमार रजत, पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़े देखें, तो भाजपा के पांच सांसद ऐसे रहे जिन्हें 60 प्रतिशत से भी अधिक वोट मिले। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद सर्वाधिक 63.03% वोट पाकर सांसद बने। इसके बाद पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को 61.85%, मधुबनी से अशोक कुमार यादव को 61.83%, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर को 60.74% और शिवहर से रमा देवी को 60.59% वोट मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे रोचक बात यह कि पिछले चुनाव में सर्वाधिक वोट प्रतिशत पाकर जीत दर्ज करने वाले सांसद अजय निषाद का भाजपा ने टिकट काट दिया है। उनकी जगह भाजपा ने इस बार राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

    वहीं, 60 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाली शिवहर सांसद रमा देवी भी बेटिकट हो गई हैं। उनकी सीट गठबंधन के साथ जदयू को मिल गई है, जहां से लवली आनंद को टिकट दिया गया है।

    किशनगंज में 33 प्रतिशत पर ही मिली जीत

    सबसे कम वोट प्रतिशत पाकर जीत दर्ज करने वाली सीट किशनगंज रही। यहां मुकाबला त्रिकोणीय रहा नतीजा कांग्रेस के उम्मीदवार मो. जावेद ने 33.32 प्रतिशत वोट पाकर ही जीत दर्ज कर ली।

    जदयू के सैयद मोहम्मद अशरफ 30 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे जबकि ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के अख्तरुल इमाम 26.8 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

    इसके बाद वाल्मीकिनगर की सीट रही जहां जदयू के सुनील कुमार ने 38 प्रतिशत मत पाकर विजय हासिल की। दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 35.95 प्रतिशत वोट मिले थे।

    सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले उम्मीदवार

    सीट विजयी प्रत्याशी  वोट प्रतिशत
    मुजफ्फरपुर अजय निषाद (भाजपा) 63.03%
    पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (भाजपा) 61.85%
    मधुबनी अशोक कुमार यादव (भाजपा) 61.83%
    दरभंगा गोपालजी ठाकुर (भाजपा) 60.74%
    शिवहर रमा देवी (भाजपा) 60.59%
    प. चंपारण डॉ. संजय जायसवाल (भाजपा) 59.60%
    भागलपुर अजय मंडल (जदयू) 59.30%
    पू. चंपारण राधामोहन सिंह (भाजपा) 57.81%
    झंझारपुर रामप्रीत मंडल (जदयू) 56.80%
    बेगूसराय

    गिरिराज सिंह(भाजपा) 

    56.48%

    सबसे कम वोट प्रतिशत पाकर जीतने वाले उम्मीदवार

    सीट विजयी प्रत्याशी वोट प्रतिशत
    किशनगंज मो. जावेद (कांग्रेस) 33.32%
    वाल्मीकिनगर सुनील कुमार (जदयू) 38.08
    जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद (जदयू) 42.17
    सिवान कविता सिंह (जदयू) 45.54
    औरंगाबाद सुशील सिंह (भाजपा) 45.83

    यह भी पढ़े: Chaitra Navratri 2024: तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होती है पूजा, इस पूजाविधि और मंत्र से खुश हो पूरी करती हैं हर इच्छा

    Bhagalpur News: प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव हत्याकांड में आ सकता है नया मोड़, तकनीकी जांच में मिल रहे संकेत