Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 1 सितंबर से बदल जाएगा मंडुआडीह एक्सप्रेस का नंबर, ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त AC कोच

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:19 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-प्रयागराज मंडुआडीह एक्सप्रेस (12538/12537) में 1 सितंबर से बदलाव होगा। ट्रेन का नंबर बदलेगा और तीन एसी कोच बढ़ेंगे जिससे कुल कोच की संख्या 18 से 21 हो जाएगी। 14 जुलाई से तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक और इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। 1 सितंबर 2025 से ट्रेन 14112/14111 नंबर से चलेगी।

    Hero Image
    एक सितंबर से बदल जाएगा मंडुआडीह एक्सप्रेस का नंबर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली (12538/12537) मंडुआडीह एक्सप्रेस का नंबर आगामी एक सितंबर से बदल जाएगा। जबकि इस ट्रेन में एसी के तीन अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    इन तीन एसी कोचों के संयोजन के बाद ट्रेन में कोचों की कुल संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जाएगी। जिससे एसी में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी।

    इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने दी है। कोट बढ़ने से यात्रियों को सफर करने में सुविधा और भीड़भाड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

    ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच

    जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर एवं प्रयागराज के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या-12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर- प्रयागराज एक्सप्रेस में 14 जुलाई से तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच और तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगा ट्रेन का नंबर

    जबकि आगामी 01 सितंबर 2025 से गाड़ी संख्या-12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर -प्रयागराज एक्सप्रेस का नंबर बदल जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन परिवर्तित नंबर-14112/14111 से किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- patna news: जन्म, सहजीवन और परंपरा से पुष्ट संबंध को धारा 125 सीआरपीसी के संदर्भ में वैध विवाह माना जाएगा

    यह भी पढ़ें- Bihar News: 'आत्मनिर्भर बिहार' की रीढ़ बना उद्योग विभाग; नवाचार, निवेश और नवसृजन की नई उड़ान