Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'आत्मनिर्भर बिहार' की रीढ़ बना उद्योग विभाग; नवाचार, निवेश और नवसृजन की नई उड़ान

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    बिहार का उद्योग विभाग राज्य के आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने में यह विभाग रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य कर रहा है। नवाचारपूर्ण योजनाओं निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप सहयोग से औद्योगिक छवि को नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत युवाओं को सहायता दी जा रही है।

    Hero Image
    बिहार उद्योग विभाग आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने की रीढ़

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार का उद्योग विभाग सिर्फ विभाग नहीं, बल्कि राज्य के आर्थिक उत्थान की रीढ़ बन चुका है। यह विभाग एक ऐसा आधार है जिससे ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का सपना साकार हो रहा है।

    उद्योग विभाग राज्य के आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीते कुछ वर्षों में विभाग ने अनेक नवाचारपूर्ण योजनाएं, निवेश प्रोत्साहन, स्टार्टअप सहयोग से बिहार की औद्योगिक छवि को नई दिशा दी है।

    राज्य में नई औद्योगिक नीति, स्टार्टअप बिहार नीति, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लॉजिस्टिक्स नीति और इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर जैसी योजनाओं के तहत व्यापक सुधार और निवेश आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग का मकसद स्थानीय उद्यमों को सशक्त बनाना, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना, और बिहार को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग विभाग की ओर से ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’, ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’, ‘कौशल विकास कार्यक्रम’, ‘सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम’ जैसे आयोजन युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही राज्य में निवेश प्रस्तावों की समीक्षा और शीघ्र स्वीकृति की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।

    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब तक हजारों युवाओं, खासकर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को सहायता दी गई है। वहीं, स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 1500 से अधिक स्टार्टअप को वित्तीय सहायता, मेंटरशिप और ब्रांडिंग में सहयोग प्रदान किया गया है।

    बिहार के प्रमुख जिलों में विकसित हो रहे औद्योगिक पार्क, फूड प्रोसेसिंग हब और टेक्सटाइल क्लस्टर रोजगार और निवेश उद्योग की संभावनाओं को बढ़ा रहे हैं।