Bihar News: पूर्वी चंपारण के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 329 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम
Kotva News मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत कोटवा प्रखंड स्थित भगवतिया मध्य विद्यालय के पास 3 करोड़ 29 लाख 6 हजार की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और डीडीसी शम्भू शरण पांडेय ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया और स्टेडियम निर्माण को हरी झंडी दे दी है। डीएम ने बताया कि यहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
संवाद सहयोगी, कोटवा: चंपारण में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात मिली है। प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत के भगवतिया मध्य विद्यालय के बगल में 3 करोड़ 29 लाख 6 हजार की लागत से स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और डीडीसी शम्भू शरण पांडेय ने शनिवार को स्थल निरीक्षण कर निर्माण को हरी झंडी दे दी।
इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, मोतिहारी के प्रस्ताव पर खेल विभाग बिहार सरकार ने यह स्वीकृति प्रदान की थी।
स्टेडियम के लिए 329.06 लाख रुपये की स्वीकृति
तत्पश्चात खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड अंतर्गत गोपी छपरा पंचायत के भगवतीया मध्य विद्यालय परिसर में आउटडोर/इनडोर स्टेडियम एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 329.06 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
उक्त स्थल पर स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को कार्यकारी अभिकरण के रूप में चिन्हित कर पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न कराकर कार्य प्रतिवेदन खेल विभाग बिहार पटना एवं भवन निर्माण विभाग बिहार पटना को निर्धारित समय से उपलब्ध कराया जाना है।
स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अंदर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी को इसे जिलाधिकारी को सौंपना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
DM और DDC ने किया निरीक्षण
इधर निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नलजल को चालू करवाने और सोलर लाइट आदि लगवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने पंचायत में चल रहे हाट निर्माण कार्य को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान बीडीओ सरीना आजाद, पीओ राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह, वार्ड सदस्य रमेश सिंह, नीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि भगवतिया स्कूल के पास एक बड़ा खेल मैदान बनाने जा रहे हैं। यहां के आसपास के बच्चों के सभी खेल गतिविधियों के लिए स्टेडियम बनेगा। इसके लिए राशि भी जारी कर दी गई है।
डीडीसी शंभु शरण पांडेय ने कहा कि स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर लिया है। विभाग के अभियंता और दूसरे अधिकारी भी यहां मौजूद है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
डीडीसी ने आगे बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्टेडियम के आलावा तालाब के सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
PM Kisan Yojana: कब जारी होगी 19वीं किस्त? इन किसानों के बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे 2000-2000 रुपये
Potka News: बिजली कर्मियों को बंधक बना 5 घंटे तक चोरी करते रहे चोर, किसी को भनक तक नहीं लगी; फिर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।