PM Awas Yojana 2025: आवास प्लस ऐप पर सेल्फ सर्वे की जांच करेंगे पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारी, आदेश जारी
पूर्वी चंपारण के कोटवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के तहत अब राजस्व कर्मचारी और पंचायत सचिव ग्रामीण आवासों का निरीक्षण करेंगे। पहले यह काम पंचायत आवास सहायकों के जिम्मे था। इस निर्णय का लक्ष्य योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचाना है और अनियमितताओं को रोकना है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर निरीक्षण पूरा करें और रिपोर्ट सौंपें।
संवाद सहयोगी, कोटवा (पूर्वी चंपारण)। अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के तहत बनने वाले आवासों के पूर्ण निरीक्षण का जिम्मा राजस्व कर्मचारियों और पंचायत सचिव को सौंपा गया है।
पूर्व में यह कार्य पंचायत आवास सहायक के जिम्मे था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर निरीक्षण करेंगे कि वैसे लाभुक आवास के वास्तविक पत्र हैं, जिन्होंने आवास प्लस ऐप पर स्व. सर्वेक्षण (PM Awas Yojana Self Survey) कर आवास का दावा किया है।
इस निर्णय का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योजनागत लाभ सही पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है और कहीं भी अनियमितता न हो। निरीक्षण के दौरान जो लाभुक स्वयं डाटा अपलोड किए हैं और सही है या गलत, की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अब यह जवाबदेही पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मियों की दी गई है।
इनको मिली जिम्मेवारी
यहां बता दें कि भोपातपुर उत्तरी व कररिया पंचायत के लिए पंचायत सचिव दीनानाथ राम, जगिराहां व बरहरवा कल पश्चिम के लिए पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार, पोखरा, डुमरा एवं गोपी छपरा पंचायत के लिए सचिव राजीव कुमार, जसौली एवं महारानी भोपत के लिए पंचायत सचिव अभिमन्यु कुमार, अहिरोलिया एवं बड़हरवा कल पूर्वी के लिए पंचायत सचिव अनिता कुमारी, बथना पंचायत के लिए कर्मचारी अमृत राज, जसौली पट्टी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार सिंह, मच्छर गांव पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी अमित कुमार आर्यन, भोपतपुर दक्षिणी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार और कोटवा पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार को नियुक्त किया गया है।
अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने बताया कि सभी राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह समयबद्ध ढंग से निरीक्षण कार्य पूर्ण करें और उसकी रिपोर्ट सौंपें।
यह भी पढ़ें- PM आवास योजना का असर! गांवों में जॉब कार्ड बनवाने की मची होड़, अचानक बढ़े हजारों आवेदन
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2025: आवास योजना के लिए कर लिया सेल्फ सर्वे, कब मिलेगा सपनों का आशियाना?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (10)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।