Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM आवास योजना का असर! गांवों में जॉब कार्ड बनवाने की मची होड़, अचानक बढ़े हजारों आवेदन

    प्रधानमंत्री आवास योजना के सेल्फ सर्वे अभियान ने प्रयागराज के गांवों में जॉब कार्ड धारकों की संख्या बढ़ा दी है। ग्रामीणों में जॉब कार्ड बनवाने की होड़ लग गई है ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सकें। ग्राम रोजगार सेवकों के अनुसार ऑनलाइन सर्वे लिंक से आवेदनों की बाढ़ आ गई है। ग्रामीणों ने जॉब कार्ड जांच प्रक्रिया को मजबूत करने की मांग की है।

    By Sunil Mishra Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सेल्फ सर्वे ने बढ़ाई जॉब कार्ड धारकों की संख्या।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सेल्फ सर्वे अभियान ने गांवों में जॉब कार्ड धारकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है। जैसे ही सरकार ने योजना के लिए पात्रता तय करने के लिए सेल्फ सर्वे का विकल्प उपलब्ध कराया, बड़ी संख्या में ग्रामीणों में जॉब कार्ड बनवाने की होड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर पंचायतों में देखने को मिल रहा है कि पहले जिन लोगों को जॉब कार्ड की आवश्यकता नहीं थी, वे अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसे बनवा रहे हैं। ग्राम रोजगार सेवकों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन सेल्फ सर्वे लिंक के जरिए जैसे ही ग्रामीणों को आवेदन करने का विकल्प मिला, तब से जॉब कार्ड के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है।

    ब्लाक की ग्राम पंचायत बरई हरख में 244 लोगों के नाम जॉब कार्ड जारी किया गया इसी तरह बेरावां में 88 पश्चिमनारा में 43 सिंगरौर उपहार में 44 आनापुर में 34 लोगों का जॉब कार्ड जारी किया गया कमोबेश यही स्थिति ज्यादातर गांव में देखने को मिलेगी जबकि जॉब कार्ड मनरेगा मजदूरों का बनाया जाता है, लेकिन आवास के सेल्फ सर्वे में जॉब कार्ड की जरूरत ने ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड की मांग बढ़ा दी यह बढ़ोत्तरी केवल कुछ माह के भीतर की गई है।

    ग्रामीणों का मानना है कि जब तक जॉब कार्ड नहीं रहेगा, तब तक किसी भी योजना, खासकर आवास योजना में नाम शामिल नहीं किया जाएगा।

    ग्रामीणों ने मांग की है कि जॉब कार्ड जांच की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाए, ताकि अपात्र लोग योजना का लाभ न ले सकें और असली जरूरतमंदों को उनका हक मिल सके।