Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raxaul News: DRI की छापेमारी में बड़ा खुलासा, ठेला चालक के GST नंबर पर बांग्लादेश भेजा गया 7 करोड़ का माल

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 02:20 PM (IST)

    डीआरआई की टीम ने रक्सौल के कौडिहार चौक के वार्ड 19 हंसनगर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आयात और निर्यात से जुड़े राजस्व की बड़ी हेरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की हंसनगर में रेड

    जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने रविवार को शहर के कौडिहार चौक के पास वार्ड 19 हंसनगर में ठेला चालक के घर पर छापेमारी करके उससे पूछताछ की। उसके जीएसटी नंबर पर लगभग सात करोड़ का माल बांग्लादेश भेजने का पता चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं DRI के एक्शन से अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े धंधेबाजों की बेचैनी बढ़ गई है।

    इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आयात और निर्यात से जुड़े राजस्व की बड़ी हेराफेरी का मामला है।

    जिसको लेकर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआइसी) आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कार्य कर रही एजेंसी ने इंडो-नेपाल बार्डर क्षेत्र से करोड़ों के आयात-निर्यात से संबंधी कागजातों की जांच शुरू की है।

    ठेला चालक से पूछताछ के बाद टीम ने मोहल्ले के ही आयात-निर्यात से जुड़े बड़े व्यवसायी को हिरासत में लिया है। उसके घर से कागजात भी लिए है। इसकी छानबीन की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आयात और निर्यात से जुड़े राजस्व में बड़ी हेराफेरी का मामला है। जांच की जा रही है।

    करोड़ों के आयात-निर्यात की हो रही जांच

    • बताया जाता है कि डीआरआइ टीम भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से करोड़ों के निर्यात से संबंधी कागजात की जांच कर रही है। अनुसंधान के क्रम में लाखों का राजस्व बकाया मिलने पर हंसनगर के अंबिका साह के पुत्र अजय कुमार साह के घर दोपहर करीब तीन बजे छापेमारी के लिए पहुंची।
    • अजय ठेला चालक है। वह चाय की दुकान भी चलाता है। उसकी स्थिति देख अधिकारियों ने पूछताछ की। बताया जाता है कि उसके नाम से जारी जीएसटी नंबर पर करीब सात करोड़ का माल बांग्लादेश निर्यात किया गया है।

    एक को छोड़ा तो दूसरे को पकड़ा

    • हालांकि, उसके परिवार वालों ने कहा कि उन्होंने कभी जीएसटी नंबर नहीं लिया। उनकी माली हालत ऐसी नहीं कि इतना बड़ा कारोबार कर सके। डीआरआइ टीम ने पूछताछ के बाद अजय को छोड़ दिया, लेकिन मोहल्ले के ही व्यवसायी को हिरासत में ले लिया।
    • उनसे रक्सौल कस्टम कार्यालय में मुजफ्फपुर डीआरआइ के अधिकारी अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिन्हा भी शामिल थे। बताया कि व्यवसायी से पूछताछ चल रही है। मामला राजस्व से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

    कोलकाता डीआरआई के निर्देश पर मुजफ्फपुर कार्यालय के अधिकारी एसआईओ कृष्णकांत, मामले के अनुसंधानकर्ता अधिकारी सुधांशु, मुख्य हवलदार बाबूलाल ने स्थानीय थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर राजीवनन्दन सिन्हा के सहयोग से छापेमारी की। इंसपेक्टर सिन्हा ने बताया छापेमारी हुई है। फिलहाल पूछताछ चल रही है। मामला राजस्व से जुड़ा प्रतीत होता है।

    ये भी पढ़ें

    डायबिटीज कंट्रोल करने में सफेद बैंगन का सेवन कितना असरदार, शोध में सच आया सामने

    Bihar Teacher Transfer: 33000 से ज्यादा शिक्षक होंगे इधर से उधर! शिक्षा विभाग जल्द करेगा फैसला