Bihar Teacher Transfer: 33000 से ज्यादा शिक्षक होंगे इधर से उधर! शिक्षा विभाग जल्द करेगा फैसला
बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 33000 से अधिक शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है। विशेष समस्याओं जैसे घर की दूरी गंभीर बीमारी दिव्यांगता ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Transfer News बिहार के सरकारी विद्यालयों (प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) में कार्यरत ऐसे शिक्षक/शिक्षिका, जो विशेष समस्या के कारण स्थानांतरण के लिए इच्छुक हैं, उनमें से 33 हजार 227 शिक्षकों ने स्थानातंरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी आवेदन करने की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित है।
विशेष समस्या से ग्रसित आवेदन करने वाले शिक्षकों में सर्वाधिक 27 हजार 661 शिक्षक वर्तमान पदस्थापन से घर की दूरी का कारण दिया। जबकि कैंसर से ग्रसित 163 शिक्षकों ने स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 456 शिक्षकों ने भी स्थानांतरण की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है। विधवा और तलाकशुदा 216 शिक्षकों ने भी स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है। 2,919 दंपत्ति शिक्षकों ने भी एक स्थान पर स्थानांतरण हेतु आवेदन दिया है। ऑटिज्म, मानसिक बीमारी वाले 290 शिक्षकों ने आवेदन दिया है।
शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जानें
इस मामले में शिक्षा विभाग ने अपने पूर्व के निर्देश में स्पष्ट कहा है कि स्थानातंरण के लिए वही शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो सिर्फ विशेष समस्या से ग्रसित हों जिसमें कोई गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, ऑटिज्म, मानसिक बीमारी, विधवा और परित्यक्ता शिक्षक शामिल हैं। इससे जाहिर है कि अगर कोई शिक्षक बिना विशेष समस्या के स्थानातंरण चाहते हैं तो उनके लिए आसान नहीं होगा।
विशेष समस्या से ग्रसित स्थानातंरण के इच्छुक शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए 10 विकल्प में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना अनिवार्य है। हालांकि स्थानातंरण के लिए संबंधित शिक्षकों को कुल 10 विकल्प दिए गए है, जिसमें से उन्हें कम से कम तीन विकल्प का चुनाव करना जरूरी है। विकल्प चयन करते समय जिला, प्रखंड का चयन करते हुए प्रखंड और निकाय का चयन करना होगा।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में 2.14 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया शुरू
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 2.14 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना में कुल 4,21,263 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके विरुद्ध स्वीकृत आवेदन दो लाख 14 हजार पाए गए हैं।
इसके मद्देनजर सरकार ने लाभुकों को छात्रवृत्ति भुगतान करने का निर्देश दिया है। शेष आवेदनों की जांच प्रक्रियाधीन है। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लंबित आवेदनों पर अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।