Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शराब का तर्क देकर ज्ञान बांटने वाली महिला शिक्षक और एचएम पर कार्रवाई की अनुशंसा, खतरे में पड़ी नौकरी

    Bihar Education Department Action मोतिहारी जिले के मध्य विद्यालय जमुआ की एक महिला शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। यह कार्रवाई शराबबंदी के बाद बच्चों को शराब के बारे में ज्ञान देने के आरोप में की जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति को पत्र लिखकर कार्रवाई की सिफारिश की है।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 30 Nov 2024 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिले के ढाका प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जमुआ की महिला शिक्षक व यहां की प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम ने प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ढाका को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र के साथ महिला प्रखंड शिक्षक सुलेखा कुमारी व विनीता कुमारी पर लगे आरोपों की जांच के बाद जांच दल द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन भी संलग्न किया है। डीपीओ ने संबंधित महिला शिक्षकों के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।

    क्या है मामला

    • सूबे बिहार में शराबबंदी के बाद बीते 18 अक्टूबर को मध्य विद्यालय जमुआ ढाका में महिला शिक्षक द्वारा बच्चों को शराब का तर्क देकर ज्ञान बांटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

    • इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शिक्षिका विनीता कुमारी से 24 घंटे के अंदर शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ स्पष्टीकरण मांगा था। 
    • इसके साथ ही 19 अक्टूबर को जांच टीम गठित की गई थी। जानकारी के अनुसार शिक्षिका विनीता कुमारी वर्ग चार में हिंदी कक्षा का क्लास ले रही थी।
    • उनके द्वारा बोर्ड पर हाथ पांव के फूलने का अर्थ समय पर दारू का न मिलना, कलेजा ठंडा होना का अर्थ एक पैग गले के नीचे उतारना, नेकी कर दरिया में डालना फ्री में दोस्तों को पिलाना बताया गया था।
    • शिक्षिका द्वारा गलत तक देकर बोर्ड पर पढ़ाने का प्रधानाध्यापक सुलेखा कुमारी द्वारा विरोध किया गया तो शिक्षिका उलझ गई। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की।
    • प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षिका से पूछताछ की थी।
    • शिक्षा विभाग द्वारा की गई इस अनुशंसा के बाद अब सबकी नजर प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा लिए जाने वाले फैसले पर टिकी है। 

    आज से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे शिक्षक

    मोतिहारी जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित ऐसे शिक्षक जो किसी विशेष समस्या के कारण अपना स्थानांतरण चाहते है, वे आज से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन नए सिरे से कर सकते हैं।

    इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रख्यापित शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन नीति को राज्य सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है। ऐसे में पूर्व में जिन शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है उसपर विचार नहीं किया जाएगा।

    डीईओ ने कहा कि विभाग को जानकारी मिली है कि कुछ शिक्षक विशेष समस्या से ग्रसित है और स्थानांतरण के लिए इच्छुक है। ऐसे शिक्षक जो किसी विशेष समस्या के कारण अपना स्थानांतरण चाहते हैं वो नए सिरे से आज से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Police: पुलिसकर्मियों के लिए नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, अब इस काम के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपये

    Prashant Kishor: 'पैसे और जाति के नाम पर...', हार के बाद पीके का एक और वार; फिर सीएम नीतीश पर बोला हमला