Road Accident: एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
पूर्वी चंपारण जिले के एक परिवार की लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक मौत हो गई। प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे अधिवक्ता ओमप्रकाश आर्य उनकी पत्नी पूर्णिमा कुमारी बेटी अहाना और बेटा अमय सिंह की एक ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
संवाद सहयोगी, चिरैया (पूर्वी चंपारण)। तीर्थराज प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थानाक्षेत्र के खड़तरी मध्य पंचायत के पिंगलपुर (पिरारी) निवासी सेवानिवृत शिक्षक वीरशमशेर सिंह के अधिवक्ता पुत्र ओमप्रकाश आर्य ऊर्फ मिंटू (42) की मौत सपरिवार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हो गई।
हादसे में ओमप्रकाश की पत्नी पूर्णिमा कुमारी ऊर्फ गुड़िया (36), पुत्री अहाना ऊर्फ अवनी (9) व पुत्र अमय सिंह ऊर्फ विनायक (3) की भी दर्दनाक मौत हो गई।
ओमप्रकाश तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। घटना के बाद गांव में सन्नाटा है। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन है।
स्वजनों के मुताबिक ओमप्रकाश पूरे परिवार के साथ दिल्ली में उत्तम नगर के सुभाष पार्क के समीप बने अपने निजी मकान में रहते थे।
26 जनवरी को अपनी कार से सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। सुबह में सभी ने कुंभ में स्नान किया और घूमने फिरने के बाद करीब 12 बजे सपरिवार दिल्ली के लिए निकल गए।
इसी बीच, फतेहाबाद से करीब 20 किलोमीटर पहले फतेहाबाद एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार घने कोहरे के कारण एक डिवाइडर से टकरा गई। कार उलटी दिशा में दूसरे लेन में प्रवेश कर गई।
इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही ट्रक से हुई जोरदार टक्कक में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार पर सवार परिवार के सभी सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
स्वजन पहुंचे घटनास्थल से शवों को लाने के लिए
- घटना की सूचना के बाद ओमप्रकाश के साला गौरव कुमार सहित उनके सगे संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। शव को घर लाने की प्रक्रिया में लगे हैं।
- बता दें कि ओमप्रकाश के पिता वीर शमशेर सिंह का अपना मकान मोतिहारी के मठियाडीह में है। वह फिलहाल अपने बड़े पुत्र अरविंद सिंह के साथ घोड़ासहन स्थित आवास पर रहते हैं।
- ओमप्रकाश के बड़े भाई अरविंद सिंह घोड़ासहन में दवा की दुकान चलाते है। मंझले भाई मुन्ना सिंह भी मोतिहारी में रहते हैं।
समस्तीपुर में हुई प्रारंभिक शिक्षा, 15 साल से रह रहे थे दिल्ली में
ओमप्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा समस्तीपुर के गुरुकुल में हुई। पटना से स्नातक करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की। करीब 15 वर्ष से वे दिल्ली में रह रहे थे।
कई वर्ष उन्होंने गुजरात में भी नौकरी की। वर्तमान में वो सपरिवार दिल्ली में रह रहे थे। ओमप्रकाश आर्य की शादी वर्ष 2015 में पटना जिले के बख्तियारपुर के करनौती गांव में हुई थी।
यह भी पढ़ें-
छत से उतरकर कमरे में आई जेठानी तो सामने पड़ी थी देवरानी की लाश, पिता बोले- बेटी को मार डाला
सड़क हादसों के हैरान कर देने वाले आंकड़ें, पिछले 4 साल में 584 लोगों की हुई मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।