Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: छत से उतरकर कमरे में आई जेठानी तो सामने पड़ी थी देवरानी की लाश, पिता बोले- बेटी को मार डाला

    औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता की हत्या के बाद से ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए हैं। मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

    By Ranjan Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 27 Jan 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    26 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी की दहेज को लेकर हत्या। (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद)। उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव में रविवार की सुबह दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए हैं।

    शंकरडीह गांव निवासी पिंटू कुमार की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मायके से जब ज्योति के स्वजन पहुंचे तो शव देख वह रोने लगे।

    मायके वालों ने घटना की सूचना उपहारा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

    1.5 लाख रुपये और बुलेट बाइक की कर रहे थे मांग

    इधर मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। गया जिला के कावर गांव निवासी विवाहिता के पिता मोहित चौधरी ने पुलिस को बताया कि ज्योति की शादी वर्ष 2023 में उपहारा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र पिंटू कुमार से की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि उस समय क्षमता के अनुसार दहेज दिया गया था, परंतु ससुराल वाले डेढ़ लाख रुपये नगद और बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। दहेज के लिए वह हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे एवं उसके साथ मारपीट करते थे।

    ज्योति ने फोन पर मां से की थी बात

    रविवार की सुबह आठ बजे ज्योति ने अपनी मां फुलवा देवी से बात की थी। मां ने ज्योति को बताया था कि कुछ दिन में शादी है, वह उसे मायके बुला लेंगे। उसके बाद ज्योति के भसुर (जेठ) ने कहा कि दो बजे बात होगी।

    गोतनी (जेठानी) पिंकी कुमारी ने बताया कि वह छत पर खाना खा रही थी। जब नीचे वापस आई तो देखा कि ज्योति मृत पड़ी है।

    गला दबाकर हत्या करने का आरोप

    मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हो गए हैं। ज्योति की एक वर्ष की एक पुत्री है।

    थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि अब तक थाना में लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव

    Saran News: पिता ही बन गया पुत्र का दुश्मन, दे डाली हत्या की सुपारी; फिर पुलिस ने ऐसे फेरा बदमाशों के प्लान पर पानी