Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमला, सीओ की हत्या करने की कोशिश; पथराव भी किया

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:24 PM (IST)

    ढाका प्रखंड के बिक्रमपुर गांव निवासी मीठू साह के द्वारा पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कोर्ट की ओर से जारी आदेश के आलोक में चार दिनों पूर्व प्रशासनिक की टीम ने कुछ हिस्से का अतिक्रमण हटाया था। वहीं अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाने के लिए गई टीम पर सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया गया।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमला, सीओ की हत्या करने की कोशिश; पथराव भी किया

    संवाद सहयोगी, सिकरहना (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के विक्रमपुर गांव में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। अंचलाधिकारी रीना कुमारी को महिलाओं ने घर में बंधक बनाते हुए मारपीट की और दुपट्टे से उनका गला दबाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंचल अधिकारी को मुक्त कराने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस बल प्रयास शुरू किया गया तो अतिक्रमणकारियों एवं ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति भयावह हो गई। घटनास्थल पर मौजूद दारोगा दिनेश मेहरा, मो. अनस ने किसी प्रकार से स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बंधक बनी सीओ को मुक्त कराया।

    जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ जब प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने गई तो महिला और बच्चों का झुंड सामने आ गया। सीओ को बंधक बना लिया। प्रशासनिक टीम अतिक्रमणकारियों को नियंत्रित कर पाती तबतक लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

    इसमें सीओ रीना कुमारी, राजस्व अधिकारी बिक्रम सिंह, जेसीबी चालक अनवरूल हक खान, हवलदार कपिलदेव सिंह, विरेन्द्र पासवान, महिला पुलिस कर्मी सुप्रिया कुमारी, सपना कुमारी, एवं सीओ के चालक समेत कुल आठ लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। घटना में जेसीबी एवं पुलिस वाहन पर पथराव किए जाने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

    यह है मामला

    बताया गया है कि ढाका प्रखंड के बिक्रमपुर गांव निवासी मीठू साह के द्वारा पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कोर्ट की ओर से जारी आदेश के आलोक में चार दिनों पूर्व प्रशासनिक की टीम ने कुछ हिस्से का अतिक्रमण हटाया था। इस बीच अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाने के लिए सीओ रीना कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिन्धु कमल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम वहां पहुंचकर कार्रवाई शुरू करने वाली ही थी कि सीओ को बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दिया। अंचलाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि मुझे बंधक बनाकर मारपीट की गई है। प्रशासन टीम पर सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया गया है। घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने प्रशासनिक टीम गई थी। टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। मामले में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सीओ सुरक्षित हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

    ये भी पढ़ें- Buxar News: हरियाणा के व्यवसायी से 15 लाख ठगी करने वाला कोरानसराय से गिरफ्तार, मोबाइल सर्विलांस के जरिए पहुंची हरियाणा पुलिस

    ये भी पढ़ें- विवाहिता को बिस्‍तर से उठाकर ले गए बदमाश, बगल में लेटकर पति लेता रहा खर्राटे; सुबह भागकर पहुंचा थाने