विवाहिता को बिस्तर से उठाकर ले गए बदमाश, बगल में लेटकर पति लेता रहा खर्राटे; सुबह भागकर पहुंचा थाने
पश्चिम चंपारण के रामनगर क्षेत्र में स्थित एक घर से बदमाश सो रही एक शादीशुदा महिला को उठाकर ले गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पति को कानोंकान खबर तक नहीं लगी। सुबह उठकर पत्नी को बिस्तर से नदारद देखा तो वह हैरान रह गया। भागकर थाने पहुंचकर चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया और कहा कि शादी की नीयत से पत्नी का अपहरण हुआ है।

संवाद सूत्र, रामनगर। बिहार में पश्चिम चंपारण के रामनगर क्षेत्र से शादी की नीयत से एक विवाहिता का अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में उसके पति ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें शमशाद आलम, सबीना खातून, अफसाद आलम, इस्लाम मियां को नामजद किया है।
सुबह बिस्तर से पत्नी को गायब देख पति हैरान
बताया है कि बीते 19 दिसंबर को वह पत्नी के साथ बिछावन पर सोया था। इसी क्रम में सुबह के समय जब नींद खुली, तो देखा कि बिछावन पर पत्नी नहीं थी। जब देखा, तो घर में रखा पेटी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें से 15 हजार रुपये एवं आभूषण की चोरी हो गई थी।
पत्नी की शादी की नीयत से अपहरण
आरोप लगाया है की पत्नी की शादी की नीयत से अपहरण आरोपितों के द्वारा किया गया है। इसके पहले भी इस तरह का एक और मामला हुआ था। जिसकी पंचायती हुई थी। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।