Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: हरियाणा के व्यवसायी से 15 लाख ठगी करने वाला कोरानसराय से गिरफ्तार, मोबाइल सर्विलांस के जरिए पहुंची हरियाणा पुलिस

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 04:53 PM (IST)

    हरियाणा के व्यवसायी से 15 लाख रुपए की ठगी के आरोपित को कोरानसराय से पकड़ा गया है। आरोप है कि चावल देने के नाम पर हरियाणा के व्यवसायी से उसने अपने बैंक खाते में 15 लाख रुपए मंगाए थे। इसके बाद वह पहचान छिपाकर कोरानसराय में रह रहा था। हरियाणा के यमुनानगर साइबर थाने की पुलिस सोमवार की अलसुबह मोबाइल सर्विलांस के जरिए पता लगाते कोरानसराय पहुंची।

    Hero Image
    हरियाणा के व्यवसाई से 15 लाख रुपए गबन करने वाला गिरफ्तार आरोपित दुर्गेश कुमार।

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। हरियाणा के व्यवसायी से 15 लाख रुपए की ठगी के आरोपित को कोरानसराय से पकड़ा गया है। आरोप है कि चावल देने के नाम पर हरियाणा के व्यवसायी से उसने अपने बैंक खाते में 15 लाख रुपए मंगाए थे। इसके बाद वह पहचान छिपाकर कोरानसराय में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के यमुनानगर साइबर थाने की पुलिस सोमवार की अलसुबह मोबाइल सर्विलांस के जरिए पता लगाते कोरानसराय पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाजार के समीप एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई।

    फर्जी बिल भेजकर करता रहा टालमटोल

    मिली जानकारी के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के नावानगर वार्ड नंबर चार के निवासी विजय साहु के पुत्र दुर्गेश कुमार (23 वर्ष) पिछले अक्तूबर महीने में माडल कालोनी यमुनानगर (हरियाणा) के रहने वाले चावल व्यवसायी पंकज दावर को चावल भेजने की बात करके आरोपित ने एसबीआई कोरानसराय के खाते में 15 लाख रुपये मंगा लिया।

    हरियाणा में व्यवसायी चावल पहुंचने का इंतजार कर रहा था, लेकिन यहां से फर्जी बिल भेज कर आश्वासन देता रहा। आरोपित ने कुछ दिन के बाद अपना मोबाइल नंबर बदल लिया।

    वहां मोटी रकम देकर फंसे व्यवसायी द्वारा यमुनानगर (हरियाणा) में साइबर क्राइम पुलिस थाना में कांड संख्या 62/23 के तहत फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी सहित अन्य सुसंगत धाराएं लगाकर प्राथमिकी कराई गई।

    हर‍ियाणा से आई साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने की जांच

    हरियाणा से कोरानसराय पहुंचे साइबर क्राइम थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर लज्जर राम और विशाल कुमार ने बताया कि एसबीआई के शाखा में गिरफ्तार गबन के आरोपित को ले जाकर खाता में मिलान कराया गया, जिसमें ऑनलाइन पैसा लेने का मामला सही निकला।

    इधर नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि यहां भी पूर्व में कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है। हालांकि, यहां के मामले में चार्जशीट समर्पित की जा चुकी है।

    वहीं, बहुत लोगों से कर्ज भी लिया है और तकादे के डर से इधर-उधर भाग कर रहता था। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया गबन के आरोपित को हरियाणा पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar Crime: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती... फिर होटलों में मिलता रहा, शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती का यौन शोषण

    BPSC TRE 2.0 Appointment Letter: दूसरे चरण के चयनित अध्यापकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी