Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 2.0 Appointment Letter: दूसरे चरण के चयनित अध्यापकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

    बिहार लोक सेवा आयोग की द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया जा चुका है। 15 जनवरी से चयनित अध्यापकों को स्कूलों में भी पोस्टिंग दे दी जाएगी। वहीं 13 जनवरी को इन चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होगा। वहीं जिला स्तर पर भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

    By Anshuman Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरे चरण के चयनित अध्यापकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

    जागरण संवाददाता, सिवान। BPSC Teacher Appointment Letter बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाना है। ऐसे में जिला स्तर पर भी नव चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था रहेगी। जहां जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दूसरे चरण के तहत नव चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण के विद्यालय अध्यापकों के परिणाम की घोषणा के बाद इनकी जिला स्तर पर काउंसलिंग कराई जा रही है। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक 2562 नव चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। काउंसलिंग के पश्चात इनलोगों को डायट, सीटीई आदि प्रशिक्षण संस्थानों में ओरिएंटेशन हेतु भेजा गया है।

    700 शिक्षक मुख्यमंत्री के हाथों पाएंगे नियुक्ति पत्र

    पीओ ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में जिले से 700 नव चयनित शिक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए जाएंगे। इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही इन शिक्षकों की सूची भी अंतिम रूप से तैयार कर ली गई है। इन शिक्षकों को पटना भेजने के लिए 16 बसों को आरक्षित भी कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2.0 Recruitment: एक लाख दस हजार नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग 15 जनवरी से, इस तरह से होगा स्कूलों का आवंटन

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE: इस जिले के 37 शिक्षकों की उम्मीदवारी रद्द, 184 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार; जॉब बचाने को मिला इतना समय