Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari News: मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग करने जा रहा बहाली, जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

    मोतिहारी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 934 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष तक की महिलाएं और शहरी क्षेत्रों के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण 25 से 40 वर्ष तक की महिलाएं पात्र होंगी। चयन की प्रक्रिया आमसभा आयोजित कर संबंधित क्षेत्र के मुखिया के माध्यम से संपन्न की जाएगी।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    धीरज श्रीवास्तव ‘शानू’, मोतिहारी। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद लगातार की जा रही है। इस कड़ी में अब विभाग विभिन्न क्षेत्रों के लिए 934 आशा के चयन का निर्देश दिया गया है।

    बताया गया है कि चयन की प्रक्रिया आमसभा आयोजित कर संबंधित क्षेत्र के मुखिया के माध्यम से संपन्न की जाएगी।

    बता दें कि वर्तमान समय में जिला में आशा के 4684 पद सृजित हैं जिनमें 19 अर्बन के भी शामिल हैं। अब नए निर्देशों के अनुसार जिले में आशा की संख्या बढ़ाकर 5618 की जानी है।

    बता दें कि सरकार की योजना के अनुसार आशा स्वास्थ्य व्यवस्था में सबसे निचली कड़ी होती हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका होती है।

    चयन के लिए जरूरी अहर्ता

    आशा चयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मैट्रिक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष तक की महिला। वहीं शहरी क्षेत्र के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण 25 से 40 वर्ष तक की महिला पात्र होंगी।

    नौ क्षेत्र हुए अर्बन

    • विभाग के नए निर्देशों के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्सौल, अरेराज, चकिया, ढाका, मेहसी, पकड़ीदयाल, सुगौली, मधुबन व केसरिया को अर्बन (शहरी) क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है।
    • इन क्षेत्रों में अब अर्बन आशा की बहाली बहाली की जाएगी। हालांकि विभागीय निर्देशों के अनुसार वर्तमान में जो आशा इन क्षेत्रों में कार्यरत हैं उनको ही अर्बन में सामंजन करने की योजना है।
    • बता दें कि पूर्व की व्यवस्था में सिर्फ मोतिहारी ही अर्बन क्षेत्र में शामिल था। जहां 19 आशा चयनित थी।
    • जहां अब अर्बन में नए शामिल किए गए क्षेत्रों के लिए 181 अतिरिक्त आशा का चयन किया जाना है। जिसके बाद जिले में अर्बन आशा की कुल संख्या 200 हो जाएगी।

    विभाग के निर्देशानुसार चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।- ठाकुर विश्वमोहन, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति।

    सीएस ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

    बता दें कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिहार सरकार हर तरह के ठोस कदम उठा रही है। जहां एक तरफ बहाली की खबर सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में लापरवाही पर सख्ती भी बरती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, पताही प्रखंड के बखरी बाजार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सिविल सर्जन डा. रविभूषण श्रीवास्तव ने शनिवार को निरीक्षण किया।

    उनके साथ डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन एवं डीपीसी भारत भूषण भी उपस्थित थे। इस अस्पताल को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने के विभागीय निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

    इस दौरान अधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर का अवलोकन किया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही का भी निरीक्षण किया गया।

    सीएस ने अस्पताल के प्रसव केंद्र, ओटी रुम, स्टोर कक्ष, उपकरण, साफ-सफाई और दवा आदि की व्यवस्था की पड़ताल की। 

    यह भी पढ़ें-

    इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं मिलने से भड़के छात्र, जमकर किया हंगामा

    31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, भागलपुर हाईवे और आसपास के NH के लिए आ गई नई रेट लिस्ट