तेजस्वी ने रखा युवाओं की दुखती रग पर हाथ, दरभंगा से दिया बड़ा संदेश; बिहार की सियासत में आएगा भूचाल!
दरभंगा में तेजस्वी यादव ने युवाओं की दुखती रग पर हाथ रखते हुए बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर डोमिसाइल नीति को पूरी तरह लागू किया ज ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बहेड़ी (दरभंगा)। बनडिहुली के लोरिक धाम में मंगलवार की रात पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरी रौ में दिखे। युवाओं, वृद्धों व समाज के अन्य वर्गों की दुखती रग पर हाथ रखा और खूब तालियां बटोरी।
युवाओं व उपस्थित लोगों से कहा कि अब तक की सरकारों ने इन सब चीजों पर कोई ध्यान नहीं दिया। डोमिसाइल को हम लोग सौ प्रतिशत लागू करेंगे। बाहर के लोग आकर बिहार में सरकारी नौकरी नहीं करेंगे। बिहार के युवाओं को उनका हक मिलेगा।
'सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा'
उन्होंने कहा कि हम लोगों की सरकार बनेगी तो चार सौ से 1500 रुपये वृद्धापेंशन की राशि मिलेगी। जो गैस सिलेंडर अभी 1200 रुपये हो गया है, उसको 500 रुपये करने का काम करेंगे। जितने नौजवान भाई हो, फार्म भरते हो तो नौकरी के लिए तो पांच सौ, छह सौ, एक हजार रुपये लगता है।
'...तो कोई पेपर लीक नहीं होगा'
तेजस्वी ने आगे कहा, जब आपकी सरकार बनेगी तो फॉर्म फीस माफ हो जाएगा। जो तैयारी करता है, पढ़ता है, लिखता है, परीक्षा का समय आता है तो सेंटर पर जाता है तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। परीक्षा कैंसिल हो गई। आने-जाने का भाड़ा, पढ़ाई की तैयारी का खर्चा, सब बेकार चला गया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आपकी सरकार आएगी तो कोई पेपर लीक नहीं होगा। घर से परीक्षा सेंटर आने जाने का भाड़ा सरकार देने का काम करेगी।
'झारखंड में भी हमारी सरकार'
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी हमलोगों की सरकार है। वहां ढाई हजार रुपये प्रति माह मैया योजना से मिलना शुरू हो गया। झारखंड में जब मिलना शुरू हो गया तो बिहार में भी मिलना चाहिए। इसी तरह लोग स्मार्ट मीटर के साथ बिजली के दाम से परेशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।