Darbhanga News: बरात आए किशोर का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया घाट में बरात में आए समस्तीपुर के एक किशोर की हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र के पुरनाही गांव निवासी हिया चौधरी के इकलौते पुत्र धीरज कुमार (14) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया घाट में बारात आए समस्तीपुर के एक किशोर की हत्या कर दी गई। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
खेत से बरामद हुआ शव
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र के पुरनाही गांव निवासी हिया चौधरी के इकलौते पुत्र धीरज कुमार (14) के रूप में हुई है। शव गुरुवार को रेलवे गुमटी स्थित खेत से बरामद किया गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को दूल्हे के गांव के लोगों ने ही अंजाम दिया है।
मृतक के पिता ने ग्रामीण पट्टीदार पर लगाए आरोप
धीरज के पिता ने अपने ग्रामीण पट्टीदार लक्षण सहनी, उसके पुत्र सहित सुनील सहनी के पुत्र को आरोपित बताया है। कहा है कि आपसी विवाद को लेकर हमेशा धीरज की हत्या कर देने की धमकी देते थे। बताया कि लोगों के सूचना पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद यहां आए तो पुत्र का शव मिला।
.jpg)
धीरज कुमार (फाइल फोटो)।
शादी में शामिल होने आया था किशोर
लोगों ने बताया कि उनके पुत्र को खींचकर खेत की ओर ले गए और मारपीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि धीरज सिरनिया घाट में रामधनी सहनी की बेटी मनीषा की शादी में बरात आया था।
रात्रि के दो बजे सभी बाराती दूल्हे के साथ पहुंचे। सुबह के चार बजे सभी बरात को खाना खिलाया गया। इस दौरान धीरज मौजूद था, लेकिन खाना खाने के बाद अचानक धीरज गायब हो गया। खोजबीन दौरान उसका शव खेत से बरामद हुआ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे नगर एसपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच की। कहा यह मामला हत्या से जुड़ा है, सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसका पता लगाया जा रहा है।बहुत जल्द सारा मामला साफ हो जाएगा।
.jpg)
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
उधर, थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से बरामद सिगरेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शादी समारोह में मातम में छा गया।
ये भी पढ़ें
बिक्रमगंज के कोरैशी मोहल्ला में अचानक होने लगी छापामारी, पुलिस और SP को देखकर मचा हड़कंप; 6 गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।