Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्रमगंज के कोरैशी मोहल्ला में अचानक होने लगी छापामारी, पुलिस और SP को देखकर मचा हड़कंप; 6 गिरफ्तार

    Rohtas Crime News बिक्रमगंज के कोरैशी मोहल्ला में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की। इस कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक कार और एक बाइक जब्त की गई। यह छापामारी एक हत्या के मामले में की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 70-75 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    By Parth Sarthi Pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 01 May 2025 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    रोहतास में छापेमारी करने जाती पुलिस। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज के कोरैशी मोहल्ला में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह छापामारी की। इस छापामारी का नेतृत्व रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने किया। छापामारी में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक कार और एक बाइक भी जब्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापामारी में सहायक आरक्षी अधीक्षक कोटा किरण कुमार, बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय, पुलिस निरीक्षक और बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

    छापामारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी नामजद अभियुक्त और अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तार करेगी।

    चचेरे भाई की कर दी थी हत्या

    बता दें कि 25 अप्रैल को पुलिस ने जान की बाजी लगाकर एक हत्यारोपी टुन्ना पाण्डेय उर्फ योगिंद्र पाण्डेय को कोरैशी मोहल्ला से गिरफ्तार किया था। वह दिनारा थाना क्षेत्र के टोड़ा गांव में अपने ही चचेरे भाई के हत्या का आरोपी है।

    इस घटना का एक और आरोपी और टुन्ना पाण्डेय का पुत्र रिंटू पाण्डेय वहां थे, जो भागने में सफल रहे। गिरफ्तार करने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया था और एक चक्र गोली भी चलाई थी।

    थानाध्यक्ष ने की थी फायरिंग

    पथराव में डीआईयू की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने फायरिंग कर पुलिस की जान बचाई और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 70-75 अज्ञात लोगों को विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

    बता दें कि 20 अप्रैल को दिनारा थाना के टोड़ा गांव में एक युवक पंकज पाण्डेय की हत्या गोली मारकर हुई थी। मृतक के भाई मिलन पाण्डेय ने टुन्ना पाण्डेय और रिंटू पाण्डेय को हत्यारोपी बनाते हुए प्राथमिकी कराई है।

    यह भी पढ़ें-

    Rohtas News: शादी में डांस पर मचा बवाल, दुल्हन के भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

    Vaishali News: हाजीपुर में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को पिकअप ने कुचला, 1 की मौत और 4 घायल