Vaishali News: हाजीपुर में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को पिकअप ने कुचला, 1 की मौत और 4 घायल
हाजीपुर में एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के हथसारगंज में अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया।
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल लोगों को रोड पर तड़पते देख आसपास के लोग जुट गए।
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर लालगंज रोड को जाम कर दिया।
घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस एवं हथसारगंज ओपी की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पिकअप चालक को हिरासत में लेकर चल गई।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस के द्वारा दमकल कर्मियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर पिकअप में लगी आग को घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया। इस दौरान हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग परमिशन पर जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाने में जुटी है। मृतक की पहचान हथसारगंज ओपी क्षेत्र के स्थानीय 24 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
Rohtas News: शादी में डांस पर मचा बवाल, दुल्हन के भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
Samastipur News: समस्तीपुर में बेकाबू हाईवा ने ली जान, फोरलेन पर काम कर रहे मजदूर को कुचला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।