Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर की युवती दरभंगा में कर रही अपराध, चाकू के बल पर हुई लूट में 3 गिरफ्तार; लड़की का इतिहास खंगाल रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 12:26 PM (IST)

    Darbhanga News बिहार के दरभंगा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस भी पीछे नहीं है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक यात्री से लूट की घटना को अंजाम देकर दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चौथा आरोपित फरार हो गया।

    Hero Image
    पुलिस गिरफ्त में घटना में शामिल आरोपित

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी आरओबी पर दुर्गा पूजा के बीच सोमवार की देर रात बदमाशों ने चाकू के बल पर ट्रेन यात्री से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, हल्ला होने पर गश्त कर रहे पुलिसवालों ने एक युवती सहित दो युवकों को दबोच लिया। तीनों के पास से एक चाकू सहित लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।

    आरोपितों की पहचान

    गिरफ्तार बदमाशों में सोनी कुमारी समस्तीपुर जिले के विशंभरपुर गांव की निवासी है, जबकि सूरज साह और मो. आसिफ आलम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले के निवासी हैं। इस बीच पुलिस को चौथा बदमाश चकमा देकर फरार हो गया, जो कटहलबाड़ी निवासी इम्तियाज बताया जा रहा है।

    क्या बोले थानाध्यक्ष?

    सूरज साह और आसिफ आलम कई मामलों में आरोपित है। दोनों शातिर बदमाशों की सूची में भी शामिल हैं। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि सोनी कुमारी के आपराधिक इतिहास को जानने के लिए समस्तीपुर पुलिस से संपर्क किया गया है। बहुत जल्द उसकी सारी जानकारी मिल जाएगी। वह दरभंगा कैसे आई और इन लोगों के संपर्क में रहकर कब से अपराध कर रही है।

    क्या है पूरा मामला?

    घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले का एक व्यक्ति कटहलबाड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से रात्रि के 03: 30 बजे दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल जा रहा था, जिसे देखते ही चारों बदमाशों ने चाकू के बल पर दो मोबाइल छीन लिए।

    इसके बाद मारपीट करके सब फरार हो गए। कुछ दूर आगे जाने पर पीड़ित को पुलिस की गाड़ी दिखाई दी, तब पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चौथा आरोपित फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

    ये भी पढ़ें -

    झारखंड में फिर एक और हादसा, ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से एक की मौत; अन्य घायल

    Tej Pratap: सिर पर हरी टोपी, गले में माता की चुनरी; देर रात पूजा पंडालों में घूमते दिखे तेज प्रताप यादव