Tej Pratap: सिर पर हरी टोपी, गले में माता की चुनरी; देर रात पूजा पंडालों में घूमते दिखे तेज प्रताप यादव
Tej Pratap Yadav बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रताप यादव का सोशल मीडिया इन दिनों भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। उन्होंने दशहरे की सुबह कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें मंत्री देर रात पूजा पंडालों में पहुंच माता के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सिर पर हरी टोपी और गले में माता की चुनरी पहनी हुई है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। तेज प्रताप की कभी हवन तो कभी रामलीला कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें तेज प्रताप देर रात पूजा पंडालों में पहुंच माता के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कई पंडालों की तस्वीरें लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने सिर पर हरी टोपी और गले में माता की चुनरी पहनी हुई थी।
देर रात आज पटना के कई पूजा पंडाल में पहुंच माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।#TejPratapYadav #durgapuja23 pic.twitter.com/SjELKbaJNj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 24, 2023
तेज प्रताप यादव की भक्ति
इन दिनों तेज प्रताप का एक्स हैंडल भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा की हुई हैं। लिखा कि आज संध्या बिहार आर्ट थियेटर द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के उद्घाटन में पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के साथ शामिल हुआ।
आज संध्या बिहार आर्ट थियेटर द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन में पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के साथ शामिल हुआ।#TejPratapYadav #Navratri_2023 pic.twitter.com/54TZDDGp6J
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 23, 2023
इसके अलावा, एक अन्य ट्वीट में तेज प्रताप ने मंदिर में हवन करने की तस्वीरों को साझा किया। हवन की तस्वीरों के साथ लिखा कि आज महानवमी के अक्सर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन कर कुंवारी कन्या का पूजन अर्चन कर सभी को एक तुलसी के पौधा के साथ प्रसाद वितरण किया।
आज दिनांक 23/10/23 को महानवमी के अक्सर पर श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में हवन कर कुंवारी कन्या का पूजन अर्चन कर सभी को एक तुलसी का पौधा के साथ प्रसाद वितरण किया।#TejPratapYadav #Navami pic.twitter.com/wIDW5naLZg
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 23, 2023
इस ट्वीट के साथ साझा तस्वीरों में तेज प्रताप कन्याओं को पौधे देते नजर आ रहे हैं। कन्याओं के भोजन करने की तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें पीछे गणेश जी समेत मां की मूर्ति नजर आ रही है। फोटो में तेज प्रताप कन्याओं के पीछे बैठे हुए हैं।
तेज प्रताप मेरी बात नहीं मानते: लालू
सोमवार की शाम गांधी मैदान स्थित कालीदास रंगालय में रामलीला देखने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ पहुंचे।
इस दौरान मंच से लालू ने कहा कि तेज प्रताप उनकी बात नहीं मानते हैं, बिना बताए अपने दोस्तों संग कार से वृंदावन चले जाते हैं। लालू ने कहा कि पिता होने के कारण चिंता भी होती है।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।