Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में फिर एक और हादसा, ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से एक की मौत; अन्य घायल

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 09:46 AM (IST)

    Garhwa Accident News झारखंड के देवघर में हुए दर्दनाक हादसे के साथ ही गढ़वा से भी हादसे का मामला सामने आया है। गढ़वा-मझिआंव रोड के पास अज्ञात ऑटो और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव के प्रिंस पांडेय के रूप में हुई है।

    Hero Image
    गढ़वा-मझिआंव रोड पर ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर

    संवद सहयोगी, गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव रोड में सोमवार की रात 9:30 बजे मेराल थाना क्षेत्र में अज्ञात ऑटो एवं मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मामला ओखरगाड़ा में पेट्रोल पंप के समीप का है।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक प्रिंस पांडेय 28 वर्ष पिता विजय पांडेय मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव का रहने वाला था।

    वहीं, घायल दीपक चंद्रवंशी पिता सुरेंद्र चंद्रवंशी भी ओखरगड़ा गांव का ही रहने वाला है। घायल दीपक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

    क्यो बोलो स्वजन?

    इस घटना के संबंध में घायल के स्वजन ने बताया कि गढ़वा से दोनों एकही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान ओखरगड़ा पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अस्पताल ले जाया गया...

    इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर ओखरगड़ा के उप मुखिया शंभू यादव एवं घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

    अस्पताल में चिकित्सक ने प्रिंस पांडेय को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दीपक चंद्रवंशी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    ये भी पढ़ें -

    Jharkhand Weather: आज जलने से पहले भीग सकता है रावण, मौसम साथ देने के मूड में नहीं; अलर्ट जारी

    Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत