Pawan Express: पवन एक्सप्रेस के फायर अलार्म डिवाइस में फंसा चूहा, आवाज आने पर यात्रियों में अफरातफरी
जयनगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन जा रही पवन एक्सप्रेस (11062) की बी-5 बोगी में अचानक फायर अलार्म बजने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन थलवारा स्टेशन की गुमटी संख्या 15 के पास रोकी गई। अनहोनी की आशंका पर ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने भागना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि फायर अलार्म डिवाइस में चूहा फंसे होने से बार-बार आवाज आ रही थी।

सायरन बजने के बाद रुकी ट्रेन
यात्रियों की खींची चेन, अनहोनी की आशंका
-
ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन से चलते पहले एक विचित्र तरब की आवाज आने लगी तो यात्रियों को लगा ट्रेन के नीचे आग लगी गई है तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और नीचे उतरकर देखा तो सबकुछ ठीक था। -
इसके बाद ट्रेन चलने लगी तो अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने लगा तो यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता होने लगी और देखते ही देखते ट्रेन थलवारा स्टेशन के पास 15-नंबर गुमटी पर अचानक से रुक गई।
इंजीनियर की सायरन की मरम्मत
जानकारी मिलने पर ट्रेन में चल रहे इंजीनियर ने मरम्मत कर ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया। वहीं, यात्री छोटू कुमार ने बताया कि लगातार सायरन बजने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। बोगी से यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया।
फायर अलार्म में फंसा था चूहा
थलवारा स्टेशन मास्टर राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुमटी नंबर 15 पर शाम 5.53 से छह बजे तक ट्रेन रुकी रही। इस वजह से करीब दस मिनट के बाद उक्त ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन नहीं है।
गार्ड के अनुसार, जांच में पता चला कि फायर अलार्म डिवाइस में चूहा फंसे होने से बार-बार आवाज आ रही थी। चूहे को निकाला गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।