Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Express: पवन एक्सप्रेस के फायर अलार्म डिवाइस में फंसा चूहा, आवाज आने पर यात्रियों में अफरातफरी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:04 PM (IST)

    जयनगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन जा रही पवन एक्सप्रेस (11062) की बी-5 बोगी में अचानक फायर अलार्म बजने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन थलवारा स्टेशन की गुमटी संख्या 15 के पास रोकी गई। अनहोनी की आशंका पर ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने भागना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि फायर अलार्म डिवाइस में चूहा फंसे होने से बार-बार आवाज आ रही थी।

    Hero Image
    पवन एक्सप्रेस के फायर अलार्म डिवाइस में फंसा चूहा, आवाज आने पर यात्रियों में अफरातफरी

    संवाद सहयोगी, हायाघाट। जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11062 के बी-5 बोगी में अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन अचानक से थलवारा स्टेशन के गुमटी संख्या-15 के पास ही रुक गई। जिसके बाद यात्रियों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते ट्रेन से कूद-कूदकर भागना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना लहेरियासराय थलवारा स्टेंशन के नजदीक 15-नंबर गुमटी के पास की है, जब ट्रेन की बोगी में सायरन बजते ही ट्रेन रुक गई थी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जयनगर से चलने के बाद मधुबनी स्टेशन के आसपास भी ट्रेन का पहले इंजन फेल हो गया था, जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

    सायरन बजने के बाद रुकी ट्रेन

    हालांकि, मधुबनी से ट्रेन के चलने के बाद लगातार (रेलवे की भाषा में) एसीपी हो रहा था। जिसे फायर अलार्म कहा जाता है।  इसके बजने से ट्रेन अपने आप रुक जाया करती है। इस घटना के कारण ट्रेन विलंब से चल रही है। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री त्रिलोक नाथ राय ने बताया कि ट्रेन जयनगर से चलकर दरभंगा के रास्ते जा रही थी।

    यात्रियों की खींची चेन, अनहोनी की आशंका

    • ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन से चलते पहले एक विचित्र तरब की आवाज आने लगी तो यात्रियों को लगा ट्रेन के नीचे आग लगी गई है तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और नीचे उतरकर देखा तो सबकुछ ठीक था।
    • इसके बाद ट्रेन चलने लगी तो अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने लगा तो यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता होने लगी और देखते ही देखते ट्रेन थलवारा स्टेशन के पास 15-नंबर गुमटी पर अचानक से रुक गई।

    इंजीनियर की सायरन की मरम्मत

    जानकारी मिलने पर ट्रेन में चल रहे इंजीनियर ने मरम्मत कर ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना किया। वहीं, यात्री छोटू कुमार ने बताया कि लगातार सायरन बजने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई। बोगी से यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया।

    फायर अलार्म में फंसा था चूहा

    थलवारा स्टेशन मास्टर राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुमटी नंबर 15 पर शाम 5.53 से छह बजे तक ट्रेन रुकी रही। इस वजह से करीब दस मिनट के बाद उक्त ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन नहीं है।

    गार्ड के अनुसार, जांच में पता चला कि फायर अलार्म डिवाइस में चूहा फंसे होने से बार-बार आवाज आ रही थी। चूहे को निकाला गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

    ये भी पढ़ें- Train For Mahakumbh: बिहार से महाकुंभ जाने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव, अब यहां भी रुकेगी ट्रेन

    ये भी पढ़ें- Train News: अब 31 मार्च तक राजगीर से कोडरमा के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, यहां देखें टाइम-टेबल और रूट चार्ट