Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train For Mahakumbh: बिहार से महाकुंभ जाने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव, अब यहां भी रुकेगी ट्रेन

    महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने राहत देने वाला फैसला लिया है। रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया है। ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। यह परिवर्तन 25 फरवरी तक लागू रहेगा। रेलवे के इस फैसले से स्टेशनों पर अन्य यात्रियों को भी सहूलियत होगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 14 Jan 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की हो रही भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली दानापुर-उधना समेत पांच जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन किया गया है। ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। 25 फरवरी तक उधना से खुलने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 26 फरवरी को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी भी प्रयागराज छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी। इसके अलावा 22 फरवरी को एर्नाकूलम-पटना एक्सप्रेस, 23 फरवरी को अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 25 फरवरी को पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 27 फरवरी को सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी को दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 21 फरवरी को लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी को रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रयागराज-छिवकी में रुकते हुए गुजरेगी।

    इन ट्रेनों का प्रयागराज-छिवकी से गुजरने से राज्य से कुंभमेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। वे अपनी सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों से महाकुंभ में स्नान करने जा सकते हैं। कुंभ को लेकर यात्रियों में आजकल काफी उत्साह देखा जा रहा है। कुंभ को लेकर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है।

    देवघर-पटना मेमू ट्रेन डमुरी स्टेशन पर भी रुकेगी

    यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए कई ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों पर की जा रही है। इसी क्रम में गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना मेमू ट्रेन का दानापुर मंडल के डमुरी स्टेशन पर 14 जनवरी 2025 से 31 मार्च 25 तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।

    पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 14 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना मेमू 09.55 बजे डुमरी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 09.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसकी मांग यात्री लंबे समय से कर रहे थे।

    13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ का शाही स्नान (Shahi Snan 2025 Date)

    • प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पहला अमृत (शाही) स्नान 13 जनवरी को शुरू हो गया।
    • दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर होगा।
    • 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होगा।
    • 02 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान होगा।
    • 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा।
    • 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान होगा
    • स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Mahakumbh 2025 के ल‍िए सात राज्यों से चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी क‍िया टाइम टेबल

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद बन रहा अनूठा संयोग, मकर संक्राति पर होगा 'अमृत स्नान'