Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025 के ल‍िए सात राज्यों से चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी क‍िया टाइम टेबल

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 08:43 AM (IST)

    महाकुंभ 2025 की शुरूआत 13 जनवरी से होने जा रही है। इस भव्‍य आयोजन में 40 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में भारतीय रेलवे वि‍भाग ने भी तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा अन्य जोनल रेलवे ने भी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने का क्रम शुरू दिया है।

    Hero Image
    महाकुंभ के ल‍िए कई राज्‍यों से चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अलावा अन्य जोनल रेलवे ने भी विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने का क्रम शुरू दिया है। बुधवार को उत्तर रेलवे ने प्रयागराज के लिए छह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इसमें दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल के विभिन्न शहरों से विशेष ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा आंधप्रदेश, तेलंगाना व महाराष्ट्र से भी विशेष ट्रेनों की सूची जारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआर ने भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, अम्ब अंदौरा, देहरादून और दिल्ली से विशेष ट्रेन का पहला शेड्यूल जारी हुआ है। यह ट्रेनें फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक आएंगी। यहां यात्री पीपा पुल के माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। इन सभी ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ के रास्ते होगा। भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी व आठ, 18,22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे होगी और रात 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी।

    ये हैं ट्रेनों की ल‍िस्‍ट

    फाफामऊ से यह 20, 23, 26 जनवरी, नौ, 19 और 23 फरवरी को सुबह 6.30 बजे चलेगी और रात 1.10 बजे भटिंडा पहुंचेगी। जबकि पंजाब के फिरोजपुर से 25 जनवरी को 04664 विशेष ट्रेन दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे फाफामऊ व वापसी में 04663 के रूप में 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 विशेष ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी, नौ, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।

    इसके अलावा फाफामऊ से 04527 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंचेगी। देहरादून से 04316 विशेष ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी, नौ, 16, 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे चलेगी और रात 11.50 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यहां से 04315 के रूप में यह 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 व 24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे चलेगी और रात 9.30 बजे देहरादून पहुंचेगी। जबकि अमृतसर से 04662 विशेष ट्रेन नौ, 19 जनवरी एवं छह फरवरी की रात 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।

    फाफामऊ से 04661 विशेष ट्रेन सुबह 6.30 बजे 11, 21 जनवरी एवं आठ फरवरी को चलकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। दिल्ली से 04066 विशेष ट्रेन 10, 18, 22, 31 जनवरी, आठ, 16, 27 फरवरी की रात 11.25 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यहां से 04065 के रूप में रात 11.30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, एक, नौ, 17 एवं 28 फरवरी को चलेगी।

    य‍ह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में हर तीर्थयात्री, हर पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा हमारी शीर्ष प्राथमिकता: सीएम योगी

    ट्रेनों का टाइम टेबल जारी

    • 07707/07708 मौला अली-आजमगढ़ विशेष ट्रेन मौला अली से 18 व 21 और आजमगढ़ से 20 और 23 जनवरी को चलेगी।
    • 07701/07702 गुंटूर -आजमगढ़ विशेष ट्रेन गुंटूर से 24 जनवरी और आजमगढ़ से 26 जनवरी को छिवकी होकर चलेगी।
    • 07711/07712 मौला अली- गया विशेष ट्रेन मौला अली से 19 जनवरी और गया से 21 जनवरी को संचालित होगी।
    • 07729/07730 मौला अली-गया कुंभ मेला विशेष ट्रेन मौली अली से 22 और गया से 24 जनवरी को चलेगी।
    • 07719/07720 गुंटूर -गया मेला विशेष गुंटूर से 25 जनवरी और गया से 27 जनवरी को चलेगी।
    • 07721/07722 नांदेड़-पटना मेला विशेष नांदेड़ से 22 जनवरी और पटना से 24 जनवरी को संचालित होगी।
    • 07725/07726 काचेगुडा-पटना मेला विशेष काचेगुडा से 25 जनवरी और पटना से 27 जनवरी को संचालित होगी।
    • 09015/09016 कटनी -मानिकपुर कुंभ मेला 12 जनवरी से 27 फरवरी तक 16 फेरे लगाएगी।
    • 08248/08247 रीवा-मानिकपुर 12 जनवरी से 27 फरवरी तक 16 फेरा लगाएगी।
    • 06019/06020 मैंगलोर -वाराणसी साप्ताहिक विशेष गाड़ी मैंगलोर से 18 जनवरी व 15 फरवरी को वाराणसी से 21 जनवरी व 18 फरवरी को चलेगी।
    • 06071/06072 चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष ट्रेन चेन्नई से 18 जनवरी व 15 फरवरी को और गोमती नगर से 21 जनवरी व 18 फरवरी को चलेगी।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025 में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रुपए में आटा और 6 रुपए में चावल