Flight From Darbhanga: दरभंगा से मुंबई,दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला
Darbhanga News बिहार में घने कोहरे का असर फ्लाइट की सेवा पर पड़ रही है। हवाई यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है। दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन 1130 बजे फ्लाइट रद होने की जानकारी दी गई। करीब 12 बजे यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: बिहार में खराब मौसम का प्रभाव मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट के उड़ान सेवा पर पड़ा। जिसके बाद मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरु की फ्लाइट रद कर दी गई। जबकि, कोलकाता व हैदराबाद की फ्लाइट अभी शेड्यूल में है। जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 950 की लैंडिंग का समय 11:05 बजे था।
इससे यात्रा के लिए बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 11:30 बजे फ्लाइट रद होने की जानकारी दी। करीब 12 बजे यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे।
वहीं दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट एसजी 751 व बेंगलुरु से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 के रद होने की सूचना विमानन कंपनी ने पहले ही यात्रियों को दे दी थी। इसके बावजूद 40-50 की संख्या में दिल्ली के यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे। उन्हें इंतजार कर वापस लौटना पड़ा।
सियालदह-दरभंगा एक्सप्रेस में हथियार के साथ बदमाशों की सूचना पर हड़कंप
सियालदह-दरभंगा एक्सप्रेस में हथियार के साथ बदमाशों के होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि ट्रेन के बरौनी स्टेशन पर पहुंचते ही बदमाशों की गतिविधि को देख थर्ड एसी बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को शक हुआ। इसके बाद इसकी सूचना बोगी अटेंडेंट को दी गई। कुछ देर के बाद बदमाशों की खोज की गई।
इस बीच ट्रेन के समस्तीपुर के करीब आते ही बी-थ्री कोच से दो बदमाशों को दबोच लिया गया। पूछताछ के बीच समस्तीपुर में एक बदमाश बोगी अटेंडेंट को चकमा देकर ट्रेन से नीचे कूद गया। बदमाश को खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश करते कि उससे पहले ट्रेन खुल गई।
कामयाबी नहीं मिलने पर इसकी सूचना दरभंगा जीआरपी को दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष सदल ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। इस बीच ट्रेन में सवार यात्री और अटेंडेंट ने पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई की।
पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि कोच बी-वन में उसका सामान है और वह यात्री है। जब उसके सामान को चेक किया गया सभी यात्री अवाक रह गए। दो ब्रीफकेस में एक से शराब की बोतलें और दूसरे में चार पिस्टल, एक दर्जन उस्तरा और दो दर्जन से अधिक स्मार्ट फोन पाया गया।
बदमाश की हुई पिटाई
जिसे देख यात्रियों का शक यकीन में बदल गया। इसके बाद फिर से बदमाश की पिटाई कर दी गई। हालांकि, दरभंगा स्टेशन स्थित म्यूजियम गुमटी के पास ट्रेन की रफ्तार कम होने के साथ बदमाश ने झटका देकर ट्रेन से नीचे कूद गया।
ऐसी स्थिति में बोगी से बरामद दो ब्रीफकेस को किसी ने ट्रेन से गायब कर दिया अथवा थाने के हवाले किया गया, इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाई। उधर, जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उन्हें हथियार के साथ ट्रेन में बदमाश के होने की सूचना मिली। बताया गया कि एक लाल रंग और दूसरा ग्रे रंग के जैकेट में है।
सूचना से समस्तीपुर जीआरपी को अवगत कराया गया । हालांकि, वहां की पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले ट्रेन खुल गई। ऐसी स्थिति में दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार किया गया।
ट्रेन के आने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन, ट्रेन से लाल और ग्रे रंग के जैकेट पहने बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई । बताया कि ट्रेन से किसी संदिग्ध सामान की भी बरामदगी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
Patna Airport के नए टर्मिनल से बढ़ेगी यात्रियों की सुविधा, अप्रैल में उद्घाटन; आ सकते हैं PM मोदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।