PACS Election: दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड में 7 पैक्सों में आज होगा चुनाव, बनाए गए 31 मतदान केंद्र
दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों में रविवार को पैक्स चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 20285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सात पैक्सों में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं और मतगणना 2 दिसंबर को होगी। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत में रविवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन सभी पैक्सों में चुनाव को लेकर 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में पैक्स का चुनाव होना था। लेकिन मनियारी पंचायत में विजय कुमार यादव के निर्विरोध चुने जाने के कारण सात पंचायत में ही पैक्स का चुनाव होना है।
इन पंचायतों में होना है चुनाव
- जिन पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है, उनमें डरहार, उघरा, उघरामहापारा, खैरा, पिड़री और बिउनी अंदामा शामिल है।
- डरहार पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार से उघरा व हरिपट्टी में चार-चार, उघरामहापारा व खैरा में पांच-पांच, पिड़री में छह और बिउनी अंदामा में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
20285 मतदाता अपने मदाधिकार को प्रयोग करेंगे
रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 20285 मतदाता अपने मदाधिकार को प्रयोग करेंगे। डरहार में 1560, उघरा में 2745, हरिपट्टी में 2550, उघरामहापारा में 3094, खैरा में 3453, पिड़री में 3557 और बिउनी अंदामा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर 2186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बताया जा रहा है कि इन सात पैक्सों में होने वाले चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में खड़े है। इन सभी का फैसला दो दिसंबर को होने वाले मतगणना में तय होगा।
बासोपट्टी में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी
इसके अलावा, मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में चौथे चरण में पैक्स निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड की कुल 12 पंचायतों में अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्यों के लिए मतदान रविवार को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।
अध्यक्ष पद के लिए 38 और सदस्य पद के लिए 220 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी का मिलान मतदान कर्मी को चुनाव से संबंधित सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है।
मतगणना बासोपट्टी कर्पूरी चौक स्थित ईश्वर सच्चिदानन्द प्लस टू उच्च विद्यालय में दो दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत करवाई जाएगी। उन्होंने ने बताया कि मतदान स्वच्छ निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए 40 बूथों के लिए दो जोन को पांच सेक्टरों में बांटा गया है।
12 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद पर कुल 38 अध्यक्ष और प्रबंध समिति सदस्य के 220 उमीदवार चुनाव मैदान में हैं। रविवार को होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 24270 मतदाता है। वहीं सेशन लेट के कारण एक पंचायत मढ़िया में अगले वर्ष पैक्स चुनाव होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।