Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flight Cancelled: कोहरे का कहर... सफर करने में लोगों हो रही परेशानी, दरभंगा से दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें रहीं रद्द

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 09:27 AM (IST)

    देश भर में कोहरे का कहर जारी है। सबसे ज्यादा सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा बेतरह प्रभावित हुई। दिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। मौसम की मार से रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा बेतरह प्रभावित हुई। दिल्ली एवं बेंगलुरू से दरभंगा की एक-एक फ्लाइट कैंसिल रही। दिल्ली से दरभंगा की दूसरी फ्लाइट एक घंटा 20 मिनट विलंब से लैंड की, लेकिन दृश्यता कम होने की वजह से फिर दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन फ्लाइट आई और दो जा सकी। इस तरह दिल्ली और बेंगलुरू फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। जानकारी के अनुसार, कोलकाता से दरभंगा आनेवाली फ्लाइट निर्धारित समय 12.05 से 37 मिनट विलंब से 12:42 में पहुंची।

    हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली फ्लाइट निर्धारित समय दो बजे से 51 मिनट विलंब से 2.51 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली फ्लाइट निर्धारित समय से 3.55 की जगह एक घंटा 20 मिनट विलंब से 5. 15 में पहुंची।

    इंडिगो की चार फ्लाइट रद्द

    कोहरे की वजह से विमानों की लेटलतीफी जारी है। पटना एयरपोर्ट पर रविवार को दोपहर साढे 12 बजे पहली फ्लाइट लखनऊ से पहुंची। वहीं, इंडिगो की चार फ्लाइट रद कर दी गई। आधा दर्जन से अधिक विमानों की देर शाम तक गंतव्य से उड़ान भरने की कोई सूचना अपडेट नहीं हो सकी।

    जिन विमाों के आने की कोई सूचना नहीं मिल रही थी, उससे सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। रविवार को रद होने वाले विमानों में इंडिगो की 6ई 2769 दिल्ली-पटना, 6ई 6451 बेंगलुरू-पटना, 6ई 2214 दिल्ली-पटना और 6ई 2482 दिल्ली-पटना रहा।

    इसी तरह इंडिगो 6ई 6719 हैदराबाद-पटना, 6ई 2373 दिल्ली-पटना, 6ई 7944 देवघर-पटना, स्पाइस जेट की एसजी 322 हैदराबाद-पटना, एयरइंडिया की एआइ 407 दिल्ली-पटना और इंडिगो की 6ई 2425 दिल्ली-पटना की फ्लाइट का देर शाम तक अपने गंतव्य से उड़ान भरने की कोई सूचना अपडेट नहीं हुई। इसके अलावा कई अन्य विमान से पहुंची।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में बेखौफ बदमाश : अररिया में अपराधियों ने सलून में घुसकर पूर्व वार्ड पार्षद पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; हालत गंभीर

    वेतन नहीं मिलने पर पटना HC के न्यायाधीश ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी