यहां RJD का VIP से मुकाबला, मैट्रिक फेल प्रत्याशी के सामने MBA पास करोड़पति
Bihar Election 2025: दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट पर महागठबंधन के दो उम्मीदवार मैदान में हैं, वीआईपी से संतोष सहनी और राजद से अफजल अंसारी खां। राजद ने वीआईपी को समर्थन दिया है, पर अंसारी पीछे नहीं हट रहे। संतोष सहनी के पास करोड़ों की संपत्ति है, जबकि अफजल अंसारी के पास भी अच्छी संपत्ति है। अंसारी MBA पास हैं, पर उन पर आपराधिक मामले हैं, जबकि सहनी मैट्रिक फेल हैं और उन पर कोई मामला नहीं है।

दरभंगा से संतोष सहनी और अफजाल अंसारी के बीच मुकाबला
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Bihar Election 2025: बिहार के दरभंगा जिले में गौड़ा बौराम सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां महागठबंधन से दो उम्मीदवार मैदान में हैं। एक तो VIP की टिकट से मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी मैदान में हैं, जबकि दूसरे राजद की टिकट पर अफजल अंसारी खां चुनाव मैदान में हैं।
दिलचस्प बात ये है कि राजद ने VIP उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है और अफजल अंसारी ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है। ऐसे में दोनों के बीच में मुकाबला होने वाला है। सूचना यह भी है कि अब इस मामले में वीआईपी ने कहा है कि वह अंसारी के खिलाफ कोर्ट का रुख करेगी।
बहरहाल, आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने वाले दोनों प्रत्याशी कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है? सिर्फ यही नहीं, पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी दोनों एक-दूसरे के सामने कहां ठहरते हैं?
संतोष सहनी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 2 लाख 59 हजार 98 रुपये और अचल संपत्ति 3 करोड़ 30 लाख रुपये है। उनके पास 100 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। नकदी 50 हजार रुपये है, जबकि खाते में 9098 रुपये जमा हैं।
सहनी के पास करीब 48 लाख की एक BMW और 54 लाख की एक फॉर्च्यूनर कार है। इसके अलावा संतोष सहनी 16.58 एकड़ जमीन है और वह करोड़ों की बिल्डिंग के मालिक हैं। उनकी आय का जरिया व्यवसाय और मकान का भाड़ा है।
अफजल अंसारी भी करोड़पति
अफजल अंसारी के नाम पर 25 लाख 2 हजार 434 रुपये और पत्नी महजबी परवीन के नाम 14 लाख 5670 रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 50 हजार रुपये नकदी है, जबकि पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकदी है।
वहीं खाते में 5 लाख 62 हजार 434 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के खाते में कुल 1,10,670 रुपये जमा हैं। डाक खाते में 10 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा उनके नाम पर एक बुलेट और ट्रैक्टर है, जबकि पत्नी के पास 12 लाख का सोना और 80 हजार की चांदी है।
उनके पास अचल संपत्ति के रूप में 10 एकड़ जमीन है। जिसकी वर्तमान कीमत सात करोड़ 27 लाख 55 हजार 845 है। इन्हें जमालपुर में विरासत के रूप में 38 सौ वर्ग फीट की भूमि प्राप्त है। जिसकी वर्तमान मूल्य आठ लाख बताई जा रही है।
आपराधिक मामले और पढ़ाई
अफजल अंसारी खां ने पंजाब की एक यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई पूरी की है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं, जबकि संतोष सहनी ने मैट्रिक भी पास नहीं की है। हालांकि, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।