Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Darbhanga News: भाई का पोस्टमार्टम कराने गई बहन की सड़क हादसे में मौत, खबर सुनते ही भाभी को आ गया हार्ट अटैक

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:41 PM (IST)

    बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दरभंगा में एक युवक की मौत के बाद उसकी बहन पटना में पोस्टमार्टम कराने गई थी लेकिन वहां एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर दोनों घटनाओं की सूचना घर पर मिलते ही भाभी को हार्ट अटैक आ गया।

    Hero Image
    सड़क हादसे में बहन की हुई मौत। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। सड़क हादसा में एक युवक की मौत होने से एक परिवार में कोहराम मच गया। पटना में भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने गई बहन को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, दोनों घटना की सूचना घर पर मिलते ही भाभी को हार्ट अटैक आ गया। उसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना से दोनार स्थित पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।

    बताया जाता है कि दोनार निवासी योगेंद्र पासवान उर्फ जंगली के पुत्र विजय पासवान (40) टेंपो चलाकर जीवन यापन करता था। गुरुवार को दिल्ली मोड़ के पास उसके टेंपो में बुलेट ने ठोकर मार दी। इसमें विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

    लोगों की मदद से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। फिर उसे देर शाम पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    भाई का पटना में पोस्टमार्टम कराने बड़ी बहन मुन्नी देवी (50) साथ में गई थी। इस बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें भी रौंद दिया, इसमें उसकी मौके पर मौत हो गई।

    तेज गति स्कॉर्पियों ने मुन्नी देवी को मारी टक्कर।

    उधर, इस सूचना से विजय की भाभी किशुन पासवान की पत्नी नीलू देवी को हार्ट अटैक आ गया। वह डीएमसीएच में जिंदगी मौत से लड़ रही हैं। इस सूचना से देर शाम बड़े भाई किशुन पासवान की स्थिति भी खराब हो गई है। उसे अस्पताल ले जाया गया है।

    नालंदा मेडिकल कलेज परिसर में घटी घटना

    भाई का पोस्टमार्टम कराने को सड़क से कुछ दूरी पर बैठी एक महिला और एक व्यक्ति को शुक्रवार की शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। महिला को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया।

    जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। दरभंगा के कबीरचक गांव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी 50 वर्षीया मुन्नी देवी अपने भाई विजय पासवान का पोस्टमार्टम कराने के लिए कक्ष के सामने सड़क किनारे बैठी थी।

    भाई विजय दरभंगा में हुए सड़क हादसा में जख्मी हो गया था। स्वजन उसका इलाज एनएमसीएच में करा रहे थे। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई थी।

    बहन मुन्नी समेत अन्य स्वजन उनका पोस्टमार्टम कराने के लिए वहां जमा थे। एक अन्य स्वजन लक्ष्मण पासवान के पैर में स्कॉर्पियो से गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया।

    एएसपी ने दी जानकारी

    एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दुर्घटना में भाई की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए बैठी दरभंगा निवासी बहन की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गयी है।

    मौके पर अगमकुआं थाना तथा यातायात पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर जांच में जुटी है। एएसपी ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो से दो ऐप्रन, बैडमिंटन और बैग मिला है।

    गाड़ी में मिले दो ऐप्रन, बैडमिंटन और बैग।

    यह एनएमसीएच के किसी मेडिकल विद्यार्थी या कर्मी का है, इसकी जांच की जा रही है। स्कॉर्पियो सवार दो युवक फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

    भाई की मौत से आहत स्वजनों को बहन की मौत का सदमा

    दरभंगा में हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी विजय पासवान की इलाज के दौरान मौत से आहत स्वजनों को पोस्टमार्टम कक्ष के समीप दुर्घटना में बहन की हुई मौत का बड़ा सदमा लगा।

    मृतक विजय का साला छोटू कुमार पासवान ने बताया कि जीजा का पोस्टमार्टम कराने के दौरान उनकी बहन मुन्नी देवी शोकाकुल पोस्टमार्टम कक्ष के समीप सड़क से कुछ दूरी पर बैठी थी। एक परिवार में एक साथ दो मौत होने से मातम पसर गया है। दरभंगा से स्वजन पटना पहुंच रहे हैं।

    पेड़ से टकराकर स्कॉर्पियो हुई क्षतिग्रस्त

    स्वजन ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में स्कार्पियो संख्या बीआर 01 एचजी 6339 तेज गति से आई और दुर्घटना को अंजाम देते हुए पेड़ से जा टकराई।

    उन्होंने बताया कि दो लड़के स्कॉर्पियो से निकल कर हॉस्टल की ओर भागे। पुलिस ने स्कॉर्पियो से डॉक्टर वाला दो ऐप्रन, बैग और बैडमिंटन बरामद किया है।

    गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा चूर हो गया। कुछ देर में हॉस्टल से निकले विद्यार्थियों ने मृतक महिला और जख्मी को एंबुलेंस से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।

    दोषी कोई हो सजा मिलनी चाहिए

    एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी ने दुर्घटना में महिला की मौत को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में स्कॉर्पियो तेज गति से चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाला कोई भी हो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। कॉलेज प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।

    यह भी पढे़ं- 

    धीरे-धीरे पेट में बढ़ रहा था दर्द, महिला ने कराया अल्ट्रासाउंड; फिर लापरवाह डॉक्टर की करतूत आई सामने

    West Champaran News: बगहा में सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से टकराई टेंपो, 4 लोगों की हुई मौत