'मेरे पति की हत्या करने वाले मेरे पिता को फांसी होनी चाहिए...', दरभंगा की तन्नु प्रिया का Video Viral
दरभंगा में बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद छात्रावास में सन्नाटा है। पत्नी तन्नु प्रिया ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने जातिवाद और कॉलेज प्राचार्य की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। तन्नु ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। घटना के बाद छात्रों में भय का माहौल है और छात्रावास वीरान हो गया है।

संवाद सहयोगी, दरभंगा। बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद छात्रावास में सन्नाटा छा गया है। राहुल की पत्नी तन्नु प्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके वीडियो ने हत्यारे पिता के दिमाग में कुलबुला रहे जातिवाद के कीड़े और कॉलेज की प्राचार्य समेत अन्य की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा किया है।
तन्नु ने कहा, "पांच मई को शादी हुई, और मेरे पिता ने पांच अगस्त को मेरे पति की हत्या कर दी। जितने लोग दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए, अन्यथा मैं आत्महत्या कर लूंगी।" उसने बताया कि उसके पति को गोली मारने के बाद वह उसकी गोद में गिरा और तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
तन्नु ने यह भी कहा कि उसने पहले ही सुपौल कोर्ट में अपने पिता, दोनों भाइयों, बहन-बहनोई और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके पिता सहरसा के बनगांव में संजय मेडिको चलाते हैं, जहां अवैध गर्भपात कराए जाते हैं। तन्नु ने आरोप लगाया कि कालेज में जातिवाद व्याप्त है और प्राचार्य गुड़िया रानी भी इस मानसिकता से प्रभावित हैं।
प्राचार्य कहती थी, 'छोटी जाति के लड़के से शादी की है, मेरी बेटी होती तो उसे काट देते।' प्राचार्य ने मेरे बाप को भी उकसाया। शादी के बाद 19 मई को हम लोग क्लास ज्वाइन किए थे। सोमवार को प्राचार्य आई तो धमकाई। उसके 8-10 खास लड़के हैं। ये लोग पैसे और शरीर के बल पर कुछ भी कर सकते हैं।
बता दें कि राहुल की हत्या के बाद नर्सिंग कॉलेज छात्रावास और इमरजेंसी विभाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिसे हटा दिया गया है। अब स्थिति बदल गई है। छात्रावास वीरान हो गया है और छात्रों ने स्वेच्छा से हास्टल छोड़ दिया है। इस घटना ने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। जब प्राचार्य गुड़िया रानी से इस मामले पर बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।