Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मेरे पति की हत्या करने वाले मेरे पिता को फांसी होनी चाहिए...', दरभंगा की तन्नु प्रिया का Video Viral

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    दरभंगा में बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद छात्रावास में सन्नाटा है। पत्नी तन्नु प्रिया ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने जा ...और पढ़ें

    'मेरे पति की हत्या करने वाले मेरे पिता को फांसी होनी चाहिए...', दरभंगा की तन्नु प्रिया का Video Viral

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद छात्रावास में सन्नाटा छा गया है। राहुल की पत्नी तन्नु प्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके वीडियो ने हत्यारे पिता के दिमाग में कुलबुला रहे जातिवाद के कीड़े और कॉलेज की प्राचार्य समेत अन्य की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तन्नु ने कहा, "पांच मई को शादी हुई, और मेरे पिता ने पांच अगस्त को मेरे पति की हत्या कर दी। जितने लोग दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए, अन्यथा मैं आत्महत्या कर लूंगी।" उसने बताया कि उसके पति को गोली मारने के बाद वह उसकी गोद में गिरा और तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

    तन्नु ने यह भी कहा कि उसने पहले ही सुपौल कोर्ट में अपने पिता, दोनों भाइयों, बहन-बहनोई और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके पिता सहरसा के बनगांव में संजय मेडिको चलाते हैं, जहां अवैध गर्भपात कराए जाते हैं। तन्नु ने आरोप लगाया कि कालेज में जातिवाद व्याप्त है और प्राचार्य गुड़िया रानी भी इस मानसिकता से प्रभावित हैं।

    प्राचार्य कहती थी, 'छोटी जाति के लड़के से शादी की है, मेरी बेटी होती तो उसे काट देते।' प्राचार्य ने मेरे बाप को भी उकसाया। शादी के बाद 19 मई को हम लोग क्लास ज्वाइन किए थे। सोमवार को प्राचार्य आई तो धमकाई। उसके 8-10 खास लड़के हैं। ये लोग पैसे और शरीर के बल पर कुछ भी कर सकते हैं।

    बता दें कि राहुल की हत्या के बाद नर्सिंग कॉलेज छात्रावास और इमरजेंसी विभाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिसे हटा दिया गया है। अब स्थिति बदल गई है। छात्रावास वीरान हो गया है और छात्रों ने स्वेच्छा से हास्टल छोड़ दिया है। इस घटना ने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है। जब प्राचार्य गुड़िया रानी से इस मामले पर बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    यह भी पढ़ें- Intercaste Marriage: पिता बना प्रेम का दुश्मन, बेटी का दिल जीतने वाले प्रेमी के 'दिल' पर मारी गोली

    यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में छात्र की हत्या, प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने चलाई गोली