Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में छात्र की हत्या, प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने चलाई गोली

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:43 PM (IST)

    दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार शाम बीएससी नर्सिंग के एक छात्र राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर जो कि राहुल का ससुर बताया जा र ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बीएससी नर्सिंग के एक छात्र राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कालेज (डीएमसीएच) में मंगलवार की शाम पांच बजे बीएससी नर्सिंग के एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावर को लोगों ने दबोच लिया। इसके बाद छात्रों ने पिस्टल छीनकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

    फिलहाल छात्र और कर्मी हंगामा कर रहे हैं। मृतक छात्र राहुल कुमार (25) बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र है। जिसने प्रथम वर्ष की छात्रा तन्नु प्रिया से चार माह पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों हास्टल के ऊपर नीचे कमरे में रहते थे। इस शादी से तन्नू प्रिया के स्वजन नाराज चल रहे थे।

    मंगलवार की शाम राहुल हाजिरी बनाकर हास्टल जा रहा था। इसी बीच उसके ससुर ने गोली मार दी। इसके बाद राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर ससुर भागने को कोशिश की, जिसे छात्रों ने दबोच लिया।

    बीएससी नर्सिंग छात्र की हत्या के बाद डीएमसीएच में परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आरोपित को एक से दूसरे कक्ष में शिफ्ट करने के दौरान छात्रों ने उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश की ताकि आन द स्पाट फैसला किया जाए। बचाव में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। चारों तरफ भगदड़ की स्थिति है।

    फिलहाल छात्र का स्थायी पता और उसके ससुर का नाम व पता की जानकारी नहीं मिल पाई है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। वहीं हंगामा को देखते हुए जिला पुलिस कार्यालय से दंगा नियंत्रण दस्ता के साथ कई थाने की पुलिस पहुंची है। स्वयं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भी कैंप कर रहे हैं।