दरभंगा वासियों को मिली करोड़ों की सौगात, तालाबों से हटेगा कब्जा; मंत्री ने दी खुशखबरी
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन शनिवार को दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम में नगर निकाय पार्षदों से संवाद किया। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। नितिन नवीन ने कहा कि इसी माह अभियंताओं की कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा तालाबों का शहर है। इसका गौरवशाली इतिहास फिर दिखेगा। अब जलाशयों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराकर तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम में नगर निकाय पार्षदों से संवाद किया तथा जनप्रतिनिधियों और आमजनों को संबोधित किया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि तालाबों को बेहतर बनाने के लिए विभाग अब स्वयं पहल करेगा। इसे लेकर उन्होंने नगर आयुक्त राकेश गुप्ता को शहरी क्षेत्र के सभी तालाबों की वस्तुस्थिति की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
संबोधन शुरू करने से पूर्व उन्होंने करोड़ों रुपये की योजना का रिमोट से शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि योजना गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध हो यह उनकी प्राथमिकता है। अभियंताओं की कमी को इसी माह दूर कर देने की बात कही।
खड़ी कर दी जाएगी अभियंताओं की टीम
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पांच सौ कनीय अभियंता, 50 कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, चार से पांच चीफ अभियंताओं की टीम इसी माह खड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास के साथ विश्वास पर काम कर रही है।
पीएम मोदी महात्मा गांधी के सपने को साकार करने में जुटी हैं, ठीक उसी तरह से बिहार सरकार भी उसे जमीन पर उतार रही है। मंत्री ने कहा कि जलापूर्ति, स्वच्छता और सड़क-गली निर्माण के लिए केंद्र सरकार से काफी राशि आ रही है। इसलिए अब रुपये की कमी नहीं है।
मंत्री ने कहा कि जरूरत सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण और तय समय सीमा के अंदर कार्य हो इस पर ध्यान देना है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि संवाद के दौरान उनकी जो समस्याएं होगी, उसे दूर किया जाएगा।
योजनाओं की समीक्षा की जाएगी
बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति की बैठक को नियमित हो यह सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही काम-काज में उनके महत्व को सम्मान दिया जाएगा। योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
नितिन नवीन ने कहा कि शहरी विस्तारीकरण को लेकर योजना क्षेत्र बनाया गया है। इस दिशा में कार्य चल रहा है। आज शहरी क्षेत्र में 270 करोड़ रुपये की राशि से ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। इससे जलजमाव से मुक्ति मिलेगी और स्वच्छता का मानक बढ़ेगा।
आने वाले दिनों में दरभंगा शहर प्रदेश और देश स्तर के बेहतर स्वच्छता ग्रेड में शामिल होगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने मंत्री द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास से शहर को मिलने वाले लाभ से विस्तृत रूप से अवगत कराया।
इस मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, मेयर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar: इस जिले में बनेगा बिहार का सबसे बड़ा तालाब, 156 एकड़ होगा रकबा; 75.28 करोड़ की DPR तैयार
Bihar News: बिहार में ड्रोन दिलाएगा कूड़े की समस्या से निजात, 45 नगर निकायों में होगा सर्वे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।