Darbhanga News: नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म, हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचा आरोपित; इलाज के दौरान मौत
दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कॉलेज जाने के दौरान युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई जिसके बाद युवक ने भागने का प्रयास किया।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कॉलेज जा रही युवती का अपहरण कर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
शीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म
- दरभंगा कॉलेज जाने के दौरान रास्ते में युवती का अपहरण कर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। युवती की हालत चिंताजनक होने पर आरोपी युवक ने दरभंगा दिल्ली मोड़ स्थित मेडि वर्ल्ड अस्पताल में युवती को भर्ती कराया।
- अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने वहां से भागने की कोशिश की। आरोपित की पहचान जलवार पंचायत के कमरौली निवासी पृथ्वी राज पिता राजू पासवान के रूप में हुई है।
अस्पताल कर्मी ने आरोपित को किया पुलिस के हवाले
इस बीच अस्पताल कर्मी ने उसे पकड़कर सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया है, घटना शनिवार दोपहर की है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
मृतका की मां ने दर्ज की शिकायत
मृतका की मां के आवेदन पर सिमरी थाना में दुष्कर्म कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गिरफ्तार युवक व उसके माता पिता को को भी आरोपित बनाया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
निजी बैंक के लोन तकादा से तंग महिला ने की आत्महत्या
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में रविवार की सुबह एक महिला ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। महिला ने कई निजी बैंक से लोन लिया था, इसके बाद लोन के तकादा से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका उक्त गांव के शंकर मुखिया की पत्नी रीना देवी (45) है। महिला को दो पुत्र और दो पुत्री है। दोनों पुत्री विवाहिता हैं,जबकि दोनों पुत्र कुंवारे हैं और प्रदेश में मजदूरी का काम करते हैं।
पैसे का इंतजाम नहीं होने पर दी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने कई निजी बैंकिंग कंपनियों से लोन लिया था, लेकिन समय पर लोन का किस्त जमा नहीं करने से बैंक कर्मी बराबर तकादा और गाली-गलौच किया करते थे।
दो मार्च को किसी बैंक के लोन जमा करने की तिथि निर्धारित थी, लेकिन लोन जमा करने की राशि का इंतजाम नहीं हो पाया। बैंक कर्मी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आशंका को लेकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।