Darbhanga News: कलश स्थापित कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, करीब आधा दर्जन लोग घायल
कुशेश्वरस्थान में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि एसडीपीओ और एसडीओ घटनास्थल पर गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल भी पहुंचा है। अभी माहौल शांत है।
होली पर भी हुई थी झड़प
SHO क्या बोले?
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि एसडीपीओ और एसडीओ घटनास्थल पर गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल भी पहुंचा है। अभी माहौल शांत है। पत्थरबाजी किधर से और क्यों हुई, इसकी जांच करते हुए दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: दुष्कर्म केस में 20 साल की सजा, HC ने 57 मिनट की ऑडियो क्लिप सुनी तो 'वो' निर्दोष निकला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।