Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: दरिंदे पिता ने 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, इंसाफ दिलाने के लिए थाने पहुंची मां

    दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरिंदे बाप ने अपनी 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी बच्ची ने किसी तरह हिम्मत करके अपनी मां को पूरी बता बताई। फिर मां बेटी को लेकर थाने पहुंच गई। जिसके बाद आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    By Sant Gyaneshwar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 17 Apr 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    दरिंदे पिता ने 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, मनीगाछी। मनीगाछी थाना क्षेत्र में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। कलयुगी पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर पीड़िता की मां थाने पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। यह सुनते ही पुलिस वाले दंग रह गए। बिना कोई विलंब किए दारोगा ममता कुमारी सदल ने छापेमारी कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।  मामले को लेकर पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

    बुआ के घर रह रही थी पीड़िता

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है। बुआ के घर रह रही पीड़िता को लाने के दौरान पिता ने सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता ने काफी विरोध किया, लेकिन पिता पर कोई असर नहीं पड़ा।

    16 अप्रैल को बेटी के साथ पहुंची थाने

    शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित नाबालिग ने घर पहुंचने पर पूरी घटना की जानकारी अपने मां को दी। हालांकि, सामाजिक प्रतिष्ठा के भय से पहले तो उसकी मां असमंजस में पड़ गई, फिर वो धैर्य धारण कर ऐसे कुकर्मी को सजा दिलाने के लिए 16 अप्रैल को अपनी पुत्री के साथ थाने पहुंच गई।

    आरोपित को भेजा न्यायिक हिरासत में

    थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अरोपित को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    जमानत पर बाहर आया था आरोपित

    आरोपित के बारे में बताया जाता है कि वह आदतन हवशी है। दिल्ली में रहकर मजदूरी कर जीवनयापन करने के दौरान भी वह 2017 में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

    जिसमें लगातार छह वर्ष जेल काटकर कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर घर आया था। दिल्ली में उसके विरुद्ध पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 149/17 दर्ज है।

    ये भी पढ़ें- जीजा-साली के बीच इश्क, पत्नी का भी 'अफेयर'; फिर मौत से खुला बिहार की इस फैमिली का डार्क सीक्रेट!

    ये भी पढ़ें- GF की शादी की खबर से बौखला गया युवक, प्रेमिका और उसकी मां को मारी गोली; खुद भी कर ली सुसाइड