GF की शादी की खबर से बौखला गया युवक, प्रेमिका और उसकी मां को मारी गोली; खुद भी कर ली सुसाइड
बिहार के सिलाव में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह घटना सिंह कॉलोनी में बुधवार देर शाम को हुई। मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (24 वर्ष) और उसकी मां पुटुश देवी के रूप में हुई है। आरोपित मनीष कुमार चंडी मौ निवासी राजीव कुमार का पुत्र है।
संवाद सूत्र, सिलाव (बिहारशरीफ)। थाना क्षेत्र स्थित सिंह कॉलोनी में बुधवार देर शाम एक सिरफिरे आशिक ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। आरोपित ने पहले अपनी प्रेमिका और उसकी मां को गोली मार दी, फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली।
मां और बेटी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि आरोपित युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हुई। मृतकों में पूनम कुमारी (24 वर्ष) और उसकी मां पुटुश देवी है। दोनों सिंह कॉलोनी निवासी योगेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी और पुत्री हैं। वहीं, आरोपित मनीष कुमार चंडी मौ निवासी राजीव कुमार का पुत्र है।
पूनम से एकतरफा प्यार करता था मनीष
बताया जाता है कि वह पूनम से एकतरफा प्यार करता था और शादी की खबर से वह बौखला गया था। पूनम की शादी इसी महीने 28 अप्रैल को तय थी और 22 अप्रैल को तिलक की तैयारी चल रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, थाना अध्यक्ष इरफान खान समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
थानाध्यक्ष ने क्या बताया?
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। विस्तृत जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतका के घर शादी की तैयारियां चल रही थीं, जो अब मातम में बदल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- 'वे गाड़ी भेज रहे हैं', पटना एयरपोर्ट पर पुणे के कारोबारी की पत्नी से आखिरी बात; किडनैपिंग और हत्या के पीछे कौन?
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमजाल में फंसा अशरफ ने 13 वर्षों तक किया गंदा काम, नमाज पढ़ने से मना करने पर तोड़े हाथ-पैर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।