'पिस्टल नहीं, लाइटर लहरा रहे थे युवक', पुलिस ने बताया मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियार के साथ वायरल वीडियो का सच
बक्सर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक का पिस्टल लहराते और फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक को हथिय ...और पढ़ें

बक्सर, जागरण संवाददाता। प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने और फायरिंग करने का वीडियो सोमवार को तेजी से प्रसारित होने लगा। बताया गया कि यह वीडियो रविवार का है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान शूट किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी। तत्काल वीडियों में दिख रहे युवकों की पहचान की कोशिश शुरू की गयी। इसके बाद पिस्टल के साथ दिख रहे युवक को थाने पर बुलाया गया। थाने पर युवक ने वह पिस्टल दिखायी, तो पता चला कि यह असल में केवल एक गैस लाइटर है।
इससे जुड़ा वीडियो ग्रामीण क्षेत्र की एक सड़क पर बनाया गया है। इसमें सबसे आगे सरस्वती प्रतिमा लेकर कुछ लड़के भोजपुरी गीतों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। ठीक उनके पीछे हाथ में पिस्टल लिए चल रहा युवक अचानक रुक कर दो बार हवाई फायरिंग करता दिखता है। उसके बाद उसका एक साथी उसी पिस्टल को लड़के के सिर पर पगड़ी से बांध देता है।
बक्सर का ये वीडियो! माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे ये लड़के! अपनी करतूत से ये सरस्वती का विसर्जन रोज ही करते होंगे! pic.twitter.com/ZxAOBjYIAS
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) January 30, 2023
पुलिस ने युवक को थाने में बुलाया
वायरल वीडियो के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि वीडियो का सत्यापन कराने के बाद पता चला कि इसमें दिख रही चीज पिस्टल नहीं, बल्कि लाइटर है। पुलिस ने युवक को थाने पर बुलाकर पूरे मामले की पड़ताल की और पिस्टल के आकार वाले लाइटर को भी देखा और मीडियाकर्मियों के सामने प्रस्तुत किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।