Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मर जाना कबूल, लेकिन भाजपा के साथ जाना अब मंजूर नहीं', CM नीतीश का BJP पर पलटवार; लालू को फंसाने का आरोप लगाया

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 11:51 AM (IST)

    बिहार में सियासी उठापटक की अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें मर जाना मंजूर है लेकिन भाजपा में जाना अब कबूल नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले इस बार हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं।

    Hero Image
    नीतीश कुमार बोले- मरते दम तक भाजपा के साथ नहीं जाएंगे

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार की राजनीति का बाजार इन दिनों पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी से गर्म है। एक तरफ भाजपा ने साफ तौर पर जहां स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हैं, तो वहीं अब नीतीश कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मर जाना कबूल है, लेकिन अब भाजपा कबूल नहीं है। सोमवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सीएम ने पटना में कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे। इसलिए तो उनकी हत्या हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू क्या चाहते थे, ये किसी को नहीं भूलना है। ये लोग (भाजपा) जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें, भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है। भाजपा के साथ जाने का सवाल की पैदा नहीं होता।

    नीतीश कुमार ने भाजपा पर लालू को फंसाने का आरोप लगाया

    नीतीस कुमार ने भाजपा पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को फंसाने का भी आरोप लगाया। सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने इनके पिताजी (लालू यादव) पर केस दर्ज कर दिया और हमको आगे कर दिया। इस बार काफी मेहनत के बाद हम पुरानी चीजें भूलकर एकसाथ आए हैं, तो कुछ-कुछ बोलकर बात बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

    हमारा वोट लेकर जीती थी भाजपा- CM नीतीश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक का वोट मिला। अब भाजपा वाले सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था। इस बार तो वे हमें ही हराकर और हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे। अब ये लोग जो आ गए हैं, तो सबकुछ बदल रहे हैं। नाम भी बदल रहे हैं।

    सुशील मोदी ने कहा- किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं

    उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता सुशील मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू से अब भविष्य में कोई समझौता नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जदयू से किसी भी परिस्थिति में कोई समझौता नहीं करने का निर्णय भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का है। इस निर्णय से पार्टी में अपने बूते सरकार बनाने का आत्मविश्वास मजबूत होगा।

    NDA में JDU की नो एंट्री: BJP अध्यक्ष बोले- चाचा-भतीजे से जनता परेशान, किसी कीमत पर नीतीश को नहीं करेंगे शामिल

    'बिहार की राजनीति में बोझ बन गए नीतीश'- सुशील मोदी, बोले- नहीं बचा जनाधार, भाजपा अब अपने बल पर बनाएगी सरकार