आरा-मोहनिया NH पर 10वीं के दो छात्रों की मौत, बाइक पर बना रहे थे रील; बैलेंस बिगड़ते ही कार से टकराए
केसठ में एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो 10वीं के छात्रों की मौत हो गई। आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार किशोर रील बनाते हुए तेज रफ्तार में थे। संतुलन बिगड़ने से बाइक दूसरी बाइक से टकराई और फिर एक कार से टकरा गई। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया और पुलिस से अनियंत्रित गति पर रोक लगाने की मांग की।
संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। सोनवर्षा थाना क्षेत्र के इकिल मोड़ के समीप आरा-मोहनिया एनएच 319 (Ara Mohania National Highway 139) पर रविवार की दोपहर लगभग दो बजे सड़क दुर्घटना में 10वीं के दो छात्रों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दोनों किशोर अपने मित्रों के साथ हाइवे पर तेज रफ्तार में रील बना रहे थे। इस दौरान एक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकराने के बाद बेकाबू हो गई। इतने में पीछे से आ रही कार से बाइक टकरा गई।
दूर जाकर गिरे दोनों किशोर
दो किशोर उछलकर दूर जा गिरे, जिससे एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे किशोर की सांस चलती देख स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
हादसे के बाद उग्र ग्रा मीणों ने एनएच जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि पुलिस एनएच पर अनियंत्रित गति व स्टंट पर रोक लगाए। लोगों का कहना था कि छात्रों की तो गलती थी ही, कार भी अनियंत्रित गति में थी, इस कारण बाइक को रौंदते हुए आगे बढ़ती चली गई।
पुलिस के समझाने के बाद शांत हुआ मामला
- पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को घटनास्थल से थोड़ी दूर आगे दावथ थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर से बरामद कर कब्जे में ले लिया है।
- उग्र ग्रामीण लगभग चार घंटे तक एनएच पर डटे रहे। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
- जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और पुलिस के समझाने और मृतकों के स्वजन को नियमानुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोग माने और आवागमन शुरू हो सका।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान इकिल गांव निवासी आदित्य चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी चंदेश्वर नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार के रूप में हुई। प्रियांश के पिता सोनवर्षा द एमेटी स्कूल में शिक्षक हैं। वह सपरिवार सोनवर्षा में ही रहते हैं।
घटना के दिन दोनों किशोर अन्य मित्रों के साथ सोनवर्षा बाजार गए थे। लौटने के दौरान बीच एनएच पर बाइक से तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए रील बनाने लगे। इसी क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।