Bihar UP Road: बिहार और यूपी के बीच सुहाना होगा सफर, यहां बनेगी शानदार सड़क; टेंडर प्रक्रिया शुरू
बक्सर-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। 33 फीट चौड़ीकरण के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। यह सड़क पुराना भोजपुर आशा पड़री नियाजीपुर और गंगौली से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया को जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्रा सेतु तक पहुंचेगी। इस योजना के तहत पुराना भोजपुर आशा पड़री और नियाजीपुर होते हुए सड़क का विस्तार किया जाएगा।

अरुण विक्रांत, डुमरांव (बक्सर)। पुराना भोजपुर से बलिया (Bhojpur Ballia Road) के बीच 33 फीट चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क का सर्वे कार्य अब शुरू हो चुका है। यह सड़क पुराना भोजपुर, आशा पड़री, नियाजीपुर और गंगौली से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया को जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्रा सेतु तक पहुंचेगी।
इस योजना के तहत पुराना भोजपुर, आशा पड़री और नियाजीपुर होते हुए सड़क का विस्तार किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण और नए निर्माण के लिए एनएच-120 पथ प्रमंडल (गया) द्वारा एक कंसल्टेंट एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगी। इस सिलसिले में कंसल्टेंट एजेंसी ने हाल ही में सर्वे का कार्य शुरू किया है।
क्षेत्रीय अधिकारियों ने किया सड़क का निरीक्षण
कुछ दिन पहले केंद्र सरकार के सड़क और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा इस सड़क का निरीक्षण भी किया गया था। सड़क का करीब 33 फीट चौड़ीकरण तय किया गया है।
इसके दोनों किनारे पर 5-5 फीट फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, सड़क के किनारे पौधरोपण के लिए भी जगह छोड़ी जाएगी।
एनएच-120 पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत आर्य ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही, पुराना भोजपुर-बलिया के बीच बनने वाली चौड़ी सड़क को डुमरांव बाईपास रोड से जोड़ा जाएगा। बाईपास रोड को एनएच-922 से जोड़ने के लिए पुराना भोजपुर के पास एक ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।
टेंडर निकालने की प्रक्रिया भी हो गई शुरू
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए विभागीय स्तर पर निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस परियोजना के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के दौरान, घनी आबादी वाले इलाकों और ग्रीनफील्ड क्षेत्रों पर भी विचार किया जा रहा है।
विभाग इस परियोजना को लागत के हिसाब से न्यूनतम बनाए रखने की कोशिश करेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि इस सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता को 'दैनिक जागरण' ने पिछले साल जनवरी और नवंबर में अपने समाचार अभियान के माध्यम से उजागर किया था।
ग्रामीण कार्य विभाग करा रहा आशा पड़री-बांध रोड का चौड़ीकरण
ग्रामीण कार्य विभाग की एक अन्य योजना से फिलहाल आशा पड़री से नियाजीपुर होते हुए बक्सर-कोईलवर तटबंध तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। एनएच पथ प्रमंडल की योजना इससे अलग है।
इसके तहत बिहारशरीफ-गया-दाउदनगर-बिक्रमगंज-डुमरांव एनएच 120 को विस्तारित करते हुए जनेश्वर मिश्र सेतु तक ले जाना है।
ये भी पढ़ें- Bihar UP Highway: यूपी-बिहार के बीच बनेगा नया हाईवे, पुल का भी होगा निर्माण; घट जाएगी 131 KM की दूरी
ये भी पढ़ें- Bihar New Expressway: बिहार में बनेगा 417 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, 120 की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।