Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बक्सर में ढाई लाख के फर्जी स्टांप के साथ पकड़े गए नोटरी अधिवक्ता, अब इन लोगों की भी बढ़ी परेशानी

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:56 PM (IST)

    बक्सर के ब्रह्मपुर में एक नोटरी अधिवक्ता के घर से लगभग ढाई लाख रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अधिवक्ता की गिरफ्तारी से उन लोगों की चिंता बढ़ गई है जिन्होंने उनसे शपथ पत्र बनवाए थे। फर्जी स्टाम्प के इस्तेमाल से सरकारी राजस्व को भी नुकसान होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी स्टांप के साथ नोटरी अधिवक्ता की हुई गिरफ्तारी। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। ब्रह्मपुर नगर पंचायत में एक नोटरी अधिवक्ता के घर से लगभग ढाई लाख रुपये के फर्जी स्टांप पेपर बरामद होने और अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

    इस घटना ने उन लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिन्होंने इस अधिवक्ता से शपथ पत्र बनवाए या स्टांप खरीदे। लोग अब अपने कागजातों की वैधता को लेकर परेशान हैं और यह सवाल उठ रहा है कि उनके दस्तावेजों का क्या होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी स्टांप के जरिए शपथ पत्र और अन्य सरकारी कार्यों में उपयोग की खबरों ने आम लोगों को हैरान कर दिया है।

    चर्चा है कि बड़े पैमाने पर फर्जी स्टांप पेपर का उपयोग सर्वे और विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज में किया गया, जिससे सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि उनके स्टांप की मान्यता अब विभागों में रहेगी या नहीं।

    संयुक्त टीम ने की छापामारी

    जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुर के चौरास्ता के पास फर्जी स्टांप पेपर की बिक्री हो रही है।

    उनके निर्देश पर मंगलवार को जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान, अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

    इस दौरान नोटरी अधिवक्ता असीम कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 2,45,935 रुपये मूल्य के फर्जी स्टांप पेपर बरामद किए गए।

    कोषागार पदाधिकारी ने ब्रह्मपुर थाने में असीम कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पूछताछ के बाद पुलिस ने अधिवक्ता को जेल भेज दिया।

    पुलिस इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है। जांच के दौरान और खुलासे होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें-

    Buxar News: बक्सर में गंगा पुल से हटेगा एक्साइज डिपार्टमेंट का चेकपोस्ट, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

    Buxar News: बक्सर में SP शुभम आर्य का बड़ा एक्शन, अचानक 39 लोगों को किया गया अरेस्ट; मचा हड़कंप