Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Buxar News: बक्सर में गंगा पुल से हटेगा एक्साइज डिपार्टमेंट का चेकपोस्ट, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

    Updated: Thu, 01 May 2025 08:21 AM (IST)

    बक्सर में बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर गंगा पुल के पास स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट को हटाने पर सहमति बनी है। बलिया और बक्सर के डीएम और एसपी की बैठक में एनएच पर लगने वाले जाम को देखते हुए यह फैसला लिया गया। चेकपोस्ट की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा था जिसके चलते इसे दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा।

    Hero Image
    यूपी के बलिया और बक्सर जिलाधिकारी तथा एसपी की संयुक्त बैठक

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा राज्य से सटे यूपी की सीमा स्थित गंगा पुल पर चेकपोस्ट बनाया गया था। लेकिन इस बीच बलिया और बक्सर डीएम तथा एसपी की हुई बैठक के बाद चेकपोस्ट को गंगा पुल से हटाने पर सहमति बन गई है। इसको देखते हुए जल्द ही गंगा पुल से चेकपोस्ट को हटाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच पर लगने वाले महाजाम को लेकर चर्चा

    मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एनएच पर आए दिन लगने वाले महाजाम को लेकर यूपी के बलिया और बक्सर जिलाधिकारी तथा एसपी की एक संयुक्त बैठक हुई थी, जिसमें एनएच पर लंबा जाम लगने के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई।

    एनएच 922 में लगता है जाम

    दरअसल, जिस प्रकार से बक्सर में एनएच 922 पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगने से उत्पन्न जाम के कारण एनएच पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बैठक में जाम लगने के अन्य कारणों के बीच पुल से सटे उत्पाद चेकपोस्ट को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

    चेकपोस्ट की वजह से प्रभावित हो रहा यातायात

    अधिकारियों का कहना है कि पुल से सटे चेकपोस्ट होने के कारण वाहनों को रोककर जांच करने से सुगम यातायात काफी प्रभावित होता है। इस वजह से मार्ग में लंबा जाम लग जाता है। चेकपोस्ट की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    कहीं और बनाया जाएगा चेकपोस्ट

    इन सारी स्थितियों को देखते हुए पुल के पास से चेकपोस्ट हटाकर कहीं अन्यत्र चेकपोस्ट बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते सदर उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि आदेश के आलोक में जल्द ही पुल से उत्पाद चेकपोस्ट को हटाकर दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Bank Merger: आज से बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक एक, पटना में प्रधान कार्यालय; जानिए क्या बदलेगा?

    IPS Deven Bharti: बिहार में बीता मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का बचपन, मोहल्ले के स्कूल में की पांचवीं तक पढ़ाई