Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Buxar News: बक्सर में SP शुभम आर्य का बड़ा एक्शन, अचानक 39 लोगों को किया गया अरेस्ट; मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:36 PM (IST)

    बक्सर पुलिस ने एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया। 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 212 वारंट भी निष्पादित किए। हत्या के प्रयास पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तारियां हुईं। शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई और नशे में 13 लोग पकड़े गए।

    Hero Image
    बक्सर पुलिस का बड़ा एक्शन। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, बक्सर। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अपराध नियंत्रण की दिशा में बक्सर पुलिस द्वारा विशेष अभियान लगातार जारी है।

    इसके तहत मंगलवार को 24 घंटे के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कोर्ट से जारी 212 वारंट का निष्पादन करते हुए पुलिस द्वारा अन्य जिम्मेदारियां पूरी की गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर एसपी कार्यालय से इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हत्या के प्रयास मामले में चार, पुलिस पर हमला करने के एक आरोपित के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

    शराब तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए पांच शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से नौ लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 22 लीटर देसी शराब जब्त किया है।

    वहीं, नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत नशे में 13 लोगो को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट को सुपुर्द किया गया है।

    जिले में दिन रात चलाया जा रहा वाहन जांच 

    दूसरी ओर, कोर्ट के आदेश पर कुर्की के एक मामले का निष्पादन किया गया है, जबकि कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में विभिन्न थाना क्षेत्र से 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा अपराध के अन्य किसी शीर्ष में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    इधर, अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को जिले में दिन रात वाहन जांच चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 1.69 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया है। इन सबसे अलग आचरण प्रमाण के लिए पुलिस को प्राप्त 245 आवेदनों का निस्तारण किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Buxar News: बक्सर में 2 बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, 3 की हालत गंभीर; वाराणसी रेफर