Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Buxar News: बक्सर में 2 बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, 3 की हालत गंभीर; वाराणसी रेफर

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:28 PM (IST)

    Buxar News बक्सर के चौसा-धनसोई मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में चार युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। हादसे में सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हेलमेट नहीं पहनने से चोटें और गंभीर हुईं। बता दें कि तेज रफ्तार बाइक के चलते कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।

    Hero Image
    बक्सर में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर (जागरण)

    संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। Buxar News: चौसा-धनसोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी राधेश्याम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सिंटू सिंह यादव अपने एक परिजन के साथ चौसा स्थित रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। वहीं दूसरी दिशा से इटाढ़ी निवासी मुन्ना गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र चंदन गुप्ता व अजीत शादी समारोह से लौट रहे थे।

    चौसा रेलवे समपार और नहर के बीच दोनों तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े।

    राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

    राहगीरों ने हादसा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सिंटू, चंदन और अजीत की हालत गंभीर बताई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सिंटू और चंदन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अजीत को भी कई स्थानों पर चोटें लगी हैं।

    सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही उजागर

    इस दुर्घटना ने एक बार फिर हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही को उजागर किया है। यदि बाइक सवारों ने हेलमेट पहना होता तो सिर की गंभीर चोटों से बचा जा सकता था।

    प्रशासन व मीडिया द्वारा समय-समय पर यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन लोग अब भी सतर्कता नहीं बरतते, जिसका खामियाजा उन्हें या उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें

    पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक 10 लोगों को मारी टक्कर; चालक की जमकर पिटाई

    Patna News: मोकामा में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने खेत में खदेड़कर 2 को दबोचा, रायफल-गोली भी बरामद